धरना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन दिया जायेगा. एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व नेशनल फेडरेशन अॉफ रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि चार अक्तूबर को परिवहन मंत्री के साथ कसबा स्थित परिवहन भवन में बैठक में श्री अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि वे किराया वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत करेंगे. नौ अक्तूबर को परिवहन मंत्री की उपस्थिति में हावड़ा व कोलकाता के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में श्री अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के मुद्दे को लेकर कार्रवाई की जायेगी.
इस आश्वासन के बाद उन लोगों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद परिवहन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है और न ही टैक्सी किराया में वृद्धि का निर्णय किया गया है. ऐसी स्थिति में वे लोग अांदोलन के लिए बाध्य हो गये हैं. 18 जनवरी को रानी रासमनि एवेन्यू पर धरना दिया जायेगा तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा. यदि उन लोगों की मांगें नहीं मानी गयी है, तो इसी दिन टैक्सी हड़ताल की घोषणा की जायेगी.