दोनों फेसबुक के साथ व्हाट्सएैप में भी बातें करते थे. पीड़िता का आरोप है कि सोमवार को अचानक कैल्विन ने उसे फोन किया और क्रिसमस के मौके पर भारत आने की जानकारी दी. उसने कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट में आकर फंस गया है. वह इंग्लैंड में ही पीले रंग का कार्ड भूल गया है.
इस कारण इमिग्रेशन जांच के लिए उसे 35 हजार रुपयों की जरूरत है. पीड़िता ने उसे ब्रिटिश दूतावास में संपर्क कर इसकी जानकारी देकर मदद लेने की बात कही. इस पर वह भड़क गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. उसने कोलकाता आकर उसके पति व बेटे को जान से मारने की धमकी देने के साथ उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर अपलोड करने की बात कही. इसके बाद उसने पूरी घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराने का मन बनाया. पुलिस ने इंग्लैंड के उस व्यक्ति के फोन नंबर के आधार पर उसकी तलाशी शुरू कर दी है.