दुर्गापुर. पंजाब में 19 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से कई ने पंजाब पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल खास कर पश्चिम बर्दवान जिले के इलाकों को अपनी शरणस्थली बनानी शुरू कर दी है.
जिन गिरोहों के इधर शरण लेने की चर्चा है, उनमें वर्ष 2010 से वांटेड जयपाल भुल्लर गैंग के सदस्य शामिल हैं. जयपाल की लेटेस्ट फोटो नहीं है. पुलिस के पास गैंग की सात साल पुरानी फोटो है. कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर, तीर्थ ढिल्लवां (फरीदकोट), मोहम्मद असलम (यूपी), जगविंदर सिंह (लुधियाना) के भी इस क्षेत्र में आने-जाने की सूचना है. पुलिस ने सभी को मोस्ट वांटेड की सूची में रखा है.
पुलिस को धोखा देने के लिए उन्होंने अपने नाम के साथ-साथ हुलिया भी बदल लिया है. पगड़ी बांधने वाले गैंगस्टरों ने पहचान बदलने के लिए बाल कटवा लिये हैं तो कुछ ने दाढ़ी-बाल बढ़ा कर पगड़ी बांधनी शुरू कर दी है. इन्हीं गैंगस्टरों में से एक हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा अपने सहयोगी जगदीश सिंह तथा दोनों की प्रेमिकाओं के साथ पानागढ़ में ठहरा हुआ था. पुलिस छापेमारी में रिंदा भागने में सफल रहा, जबकि तीनों पकड़े गये. रिंदा की पत्नी होने का दावा करने वाली हरप्रीत कौर के मोबाइल फोन से पंजाब पुलिस को रिंदा की लेटेस्ट फोटो मिलीं. इसे देखकर वरीय पुलिस अधिकारी हैरान रह गये. पुलिस रिकॉर्ड में रिंदा की केशधारी और पगड़ी बांधने वाली फोटो हैं. मगर अब वह बाल कटवा कर स्टाइलिश लुक अपना चुका है. पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र में 30 मामलों में वांटेड रिंदा गैंग का सरगना हरविंदर भी शिल्पांचल में शरणस्थली खोजने की तलाश में आया था.