19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पांचल को शरणस्थली बना रहे हैं पंजाब के गैंगस्टर

दुर्गापुर. पंजाब में 19 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से कई ने पंजाब पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल खास कर पश्चिम बर्दवान जिले के इलाकों को अपनी शरणस्थली बनानी शुरू कर दी है. पानागढ़ में एक होटल से कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी सहयोगी जगदीश सिंह से […]

दुर्गापुर. पंजाब में 19 मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों में से कई ने पंजाब पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल खास कर पश्चिम बर्दवान जिले के इलाकों को अपनी शरणस्थली बनानी शुरू कर दी है.

पानागढ़ में एक होटल से कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी सहयोगी जगदीश सिंह से पूछताछ में पंजाब पुलिस को यह जानकारी मिली है. गौरतलब है कि उसे बरनाला और रोपड़ जिला पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी है. उसे बीते 16 दिसंबर को संगरूर जेल में भेजा गया. पंजाब पुलिस के अनुसार पंजाब के कई गैंगस्टरों के बारे में सूचना मिली है. लेकिन पुलिस की परेशानी यह है कि कई गैंगस्टरों के लेटेस्ट फोटो उनके पास नहीं है. इसके कारण वे पश्चिम बंगाल पुलिस को उनके फोटो उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. हालांकि दोनों राज्यों के वरीय अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर बेहतर समन्वय चल रहा है.

जिन गिरोहों के इधर शरण लेने की चर्चा है, उनमें वर्ष 2010 से वांटेड जयपाल भुल्लर गैंग के सदस्य शामिल हैं. जयपाल की लेटेस्ट फोटो नहीं है. पुलिस के पास गैंग की सात साल पुरानी फोटो है. कुख्यात गैंगस्टर जयपाल भुल्लर, तीर्थ ढिल्लवां (फरीदकोट), मोहम्मद असलम (यूपी), जगविंदर सिंह (लुधियाना) के भी इस क्षेत्र में आने-जाने की सूचना है. पुलिस ने सभी को मोस्ट वांटेड की सूची में रखा है.

हुलिया बदलने के लिए कर रहे बदलाव
दुर्गापुर महकमा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पंजाब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पंजाब पुलिस को कई चौंकानेवाली जानकारी मिली. उसने बताया कि पंजाब पुलिस के बढ़ते दबाब के बाद कई मुख्य गैंगस्टरों ने पंजाब से पलायन कर पश्चिम बंगाल के औद्योगिक इलाकों में अपनी शरणस्थली बना ली है. उन्होंने पंजाबी समुदाय बहुल इलाकों को इसके लिए चुना है.

पुलिस को धोखा देने के लिए उन्होंने अपने नाम के साथ-साथ हुलिया भी बदल लिया है. पगड़ी बांधने वाले गैंगस्टरों ने पहचान बदलने के लिए बाल कटवा लिये हैं तो कुछ ने दाढ़ी-बाल बढ़ा कर पगड़ी बांधनी शुरू कर दी है. इन्हीं गैंगस्टरों में से एक हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा अपने सहयोगी जगदीश सिंह तथा दोनों की प्रेमिकाओं के साथ पानागढ़ में ठहरा हुआ था. पुलिस छापेमारी में रिंदा भागने में सफल रहा, जबकि तीनों पकड़े गये. रिंदा की पत्नी होने का दावा करने वाली हरप्रीत कौर के मोबाइल फोन से पंजाब पुलिस को रिंदा की लेटेस्ट फोटो मिलीं. इसे देखकर वरीय पुलिस अधिकारी हैरान रह गये. पुलिस रिकॉर्ड में रिंदा की केशधारी और पगड़ी बांधने वाली फोटो हैं. मगर अब वह बाल कटवा कर स्टाइलिश लुक अपना चुका है. पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र में 30 मामलों में वांटेड रिंदा गैंग का सरगना हरविंदर भी शिल्पांचल में शरणस्थली खोजने की तलाश में आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें