कोलकाता :कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन छह महीने जेल की सजा काटने के बाद कल रिहा होने वाले हैं. अवमानना के लिए उच्चतम न्यायालय ने उन्हें यह सजा सुनायी थी. पुलिस से एक महीने तक बचते रहे कर्णन को 20 जून को तमिलनाडु में कोयंबतूर से गिरफ्तार किया गया था. चेन्नई में रहने वाली उनकी पत्नी, सरस्वती कर्णन के अपने बड़े बेटे के साथ आज शाम शहर में आने की उम्मीद है.
सरस्वती कर्णन ने फोन पर बताया : उनकी कल रिहाई होने वाली है. उनको चेन्नई ले जाने के लिए मैं कोलकाता आ रही हूं. चेन्नई के एक कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर सरस्वती ने कहा कि वह करीब डेढ़ महीने पहले प्रेसिडेंसी सुधार गृह में अपने पति से मिली थीं. उन्होंने कहा : मैंने उन्हें उत्साहित देखा और उनकी सेहत ठीक थी. कर्णन उच्च न्यायालय के पहले सेवारत न्यायाधीश हैं जिन्हें जेल की सजा सुनायी गयी. अदालत की अवमानना के लिए शीर्ष अदालत ने नौ मई को उन्हें छह महीने जेल की सजा सुनायी थी. उस वक्त कर्णन कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायाधीश थे.