19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग पर पक्षपात का आरोप

बोले फिरहाद : निष्पक्ष नहीं है चुनाव आयोग कोलकाता 3 चुनाव आयोग व राज्य सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्य सरकार के एक ताकतवर नेता व सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. बर्दवान में मारे गये […]

बोले फिरहाद : निष्पक्ष नहीं है चुनाव आयोग

कोलकाता 3 चुनाव आयोग व राज्य सरकार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्य सरकार के एक ताकतवर नेता व सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. बर्दवान में मारे गये तृणमूल कार्यकर्ता अमिताभ पांजा के परिजनों को सांत्वना देने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे श्री हकीम ने कहा कि उन्हें इस घटना पर बेहद दुख है. ऐसा नहीं होनी चाहिए. 16 मई के बाद लोग जवाब देंगे.

राज्य के शहरी विकास मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहा है. केवल दिल्ली में बैठ कर राज्य के डीएम-एसपी का ट्रांसफर करने से कुछ नहीं होनेवाला है. श्री हकीम ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग माकपा के साथ मिल कर तृणमूल के खिलाफ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सोमवार को चुनाव आयोग से आवेदन करेगी कि अगले चरण के मतदान में निष्पक्ष व सुरक्षित मतदान के लिए आयोग हरसंभव प्रयास करे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आयोग झूठे आरोपों को अहमियत दे रहा है.

क्या है मामला : बर्दवान-दो नंबर ब्लॉक के तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव अमिताभ पांजा पर शनिवार सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. बेहद गंभीर हालत में उन्हें पहले तो बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. फिर डॉक्टरों ने उन्हें महानगर के एसएसकेएम अस्पातल भेज दिया था, जहां उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें