30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी को नुकसान पहुंचानेवाले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे : ममता

पार्टी कोर कमेटी की बैठक में दी सख्त हिदायत गुटबाजी छोड़ एकजुट होकर काम करने को कहा कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को तृणमूल भवन हुई पार्टी कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुईं. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में सीएम ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. पंचायत चुनाव की तैयारी और मुकुल […]

पार्टी कोर कमेटी की बैठक में दी सख्त हिदायत
गुटबाजी छोड़ एकजुट होकर काम करने को कहा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को तृणमूल भवन हुई पार्टी कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुईं. करीब तीन घंटे तक चली बैठक में सीएम ने विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. पंचायत चुनाव की तैयारी और मुकुल राय के जाने के बाद जमीनी स्तर पर हो रहे दल-बदल को रोकने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया. बंगाल के विकास की बात को जोरदार ढंग से पेश करने पर बल दिया गया. बैठक में तृणमूल के राज्य और जिला स्तर के नेताओं के साथ मुकुल पुत्र शुभ्रांशु रॉय, सभी जिलों के शीर्ष नेतृत्व, पार्टी प्रतिनिधि मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार, बैठक में सबंग उपचुनाव को प्रतिष्ठा की लड़ाई मानकर उस हिसाब से तैयारी करने का निर्देश दिया गया. क्योंकि यहां नतीजा गड़बड़ होने पर पंचायत चुनाव में इसका असर दिख सकता है. बता दें कि पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता मानस भुइंया की पत्नी गीतारानी भुइंया को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर पार्टी से नाराज हैं. इसको देखते हुए ही ममता बनर्जी ने पश्चिम मिदनापुर के तृणमूल अध्यक्ष अजीत माइति से कहा कि आप सबंग के नेताओं आपसी नाराजगी भुलाकर काम करें, क्योंकि यह मेरी प्रतिष्ठा की लड़ाई है.
बैठक में आपसी गुटबाजी तुरंत बंद करने और एकजुट होकर पार्टी हित में काम करने की बात कही गयी. सूत्रों के अनुसार, ममता ने स्पष्ट कहा कि तृणमूल कांग्रेस को वह बड़ी मेहनत से इस मुकाम तक ले आयी हैं. पार्टी को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे वह बर्दास्त नहीं करेंगी. इसलिए यदि किसी की कोई व्यक्तिगत समस्या है तो वह उसे तुरंत सुलझा ले. सबको एकजुट होकर काम करना होगा. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दक्षिण 24 परगना के नेता सौकत अली मुल्ला को गोविंद नस्कर एवं जयंत नस्कर के बीच का विवाद तुरंत सुलझाने का निर्देश दिया. वह मामले में फिर कोई शिकायत नहीं सुनना चाहतीं. ममता ने राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का जमकर प्रचार करने और लोगों से व्यक्तिगत संपर्क बनाने का निर्देश दिया.
कोलकाता. एफआरडीआई को काला कानून बताते हुए तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करने का एलान किया. यह आंदोलन जिला स्तर पर भी होगा. जहां प्रतिवाद जुलूस निकाला जायेगा. यह जानकारी तृणमूल भवन में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों को दिया. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बिल के खिलाफ अपनी आपत्ति जता दी है. संसद में भी तृणमूल कांग्रेस के सांसद जोर शोर से जिस मुद्दे को उठायेंगे. इसके सथ ही उन्होंने कहा कि एफसीआई ने मिड डे मील के लिये चावल देने से मना कर दिया है.
इसलिये हमलोग आईसीडीएस के माध्यम से चावल देकर बंगाल के स्कूलों में मिड डे मील को चालू रखेंगे. एसके अलावा एक से आठ जनवरी तक तृणूल कांग्रेस प्रतिवाद दिवस मनायेगी. 24 जनवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम खाली रहने पर युवा तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों को लेकर सभा की जायेगी. पहली जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें