19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब का इसामे फोरम 17 से

बोले नरेश अग्रवाल 60 देशों से आये ढाई हजार से भी ज्यादा डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे भुखे को रोटी, रोगियों को स्वस्थ तन देना हमारा काम है बच्चों को कैंसर मुक्त कराने के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं. कोलकाता. मनुष्य हो या फिर पर्यावरण या फिर अन्य प्राणी लायंस क्लब इंटरनेशनल ने इनकी सेवा […]

बोले नरेश अग्रवाल
60 देशों से आये ढाई हजार से भी ज्यादा डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे
भुखे को रोटी, रोगियों को स्वस्थ तन देना हमारा काम है
बच्चों को कैंसर मुक्त कराने के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं.
कोलकाता. मनुष्य हो या फिर पर्यावरण या फिर अन्य प्राणी लायंस क्लब इंटरनेशनल ने इनकी सेवा व बेहतरी के लिए अपनी एक कार्य संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है.
हमारे कार्यों की मिशाल दी जाती है. इन कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रखने व विभिन्न देशों में फैली अपनी शाखाओं को सामंजस्य के लिए फोरम का आयोजन करते हैं. इस वर्ष यह फोरम इसामे फोरम के नाम से कोलकाता में आयोजित हो रहा है. उक्त बातें लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहीं.
कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 45वां इसामे फोरम का आयोजन का कोलकाता में होना हम भारतीयों के लिए गर्व की बात है. तीन दिवसीय इसामे फोरम की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. इस फोरम में दुनिया के 60 देशों से करीब दो हजार डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे.
श्री अग्रवाल ने बताया कि इंडिया, अमेरिका, साउथ एशिया, अफ्रिका और मीडिल इस्ट से आये हमारे डेलिगेट्स अपने देश में क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों का खाका प्रस्तुत करेंगे. श्री अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब डॉयबिटीज को केंद्र कर काफी काम कर रहा है. पिछले दिनों लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा दिल्ली में वर्ल्ड डॉयबिटीज डे के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें लायंस क्लब का इंटरनेशनल बोर्ड दिल्ली पहुंचा था.
श्री अग्रवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारे देश में सबसे ज्यादा लोग डॉयबिटीज से ग्रस्त हैं. उन्होंने बताया कि लायंस क्लब का उद्देश्य है, गरीब और पिछड़ों को उनका हक मिले. भुखे को रोटी, रोगियों को स्वस्थ तन देना हमारा काम है. बच्चों को कैंसर मुक्त कराने के लिए भी हम कार्य कर रहे हैं. जहां हम आम लोगों को रोगों के प्रति जागरूक करते हैं वहीं अब हमारा उद्देश्य है कि इस प्रकार के कार्यों के प्रति युवाओं को भी शामिल किया जाये.
श्री अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज उपस्थित रहेंगे. श्री श्री रवि शंकर जी, अभिनेता व नेता शत्रुघ्न सिन्हा, सदगुरू, ब्रह्माकुमारी की सिस्टर शिवानी अभिनव बिंद्रा, मैरीकाम, अक्षय पात्रा फाउंडेश्न के उपाध्यक्ष चंचलपति दास प्रभु अपने जीवन के अनुभवों को लोगों के सामने प्रस्ततु करेंगे. पत्रकार वार्ता में लायंस क्लब इंटरनेशल की पहली महिला अध्यक्ष आयरलैंड की गुदरून, फोरम की प्लानिंग कमेटी की चेयरपर्सन अरुणा ओसवाल, डिस्ट्रिक गवर्नर प्रमोद चांडक, चेयरपर्सन एपी सिंह और संगीता जाटिया और अशोक जी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें