हालांकि जांच के बाबत आधिकारिक रूप से एनसीबी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सतर्कता के लिए गुरुवार को कुछ कॉलेजों के प्रबंधन के साथ एनसीबी अधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में गिरफ्तार आरोपियों और उनके द्वारा बताये गये कुछ लोगों की जानकारी ली जा सकती है. इधर, बुधवार को जेरोम वाट्सन और निलय घोष को बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Advertisement
आरोपियों से पूछताछ में मिले कई महत्वपूर्ण तथ्य
कोलकाता. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गत रविवार को पार्क स्ट्रीट के एक डीजे निखिल लखवानी समेत तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ के बाद सॉल्टलेक के सेक्टर-2 से एक इवेंट मैनेजर जेरोम वाट्सन के बाद बीबीए के पूर्व छात्र निलय घोष को दबोचा गया. ड्रग्स […]
कोलकाता. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गत रविवार को पार्क स्ट्रीट के एक डीजे निखिल लखवानी समेत तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ के बाद सॉल्टलेक के सेक्टर-2 से एक इवेंट मैनेजर जेरोम वाट्सन के बाद बीबीए के पूर्व छात्र निलय घोष को दबोचा गया. ड्रग्स कैंडी भी जब्त की गयी थी.
सूत्रों के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के बाद महानगर व विधाननगर स्थित कुछ डिलिंग स्पॉट के नाम हाथ लगे हैं. साथ ही कुछ कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों व विद्यार्थियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. कुछ कारोबार तो बहुमंजिली इमारतों में ग्रुप स्टडी के नाम पर ही चलाये जा रहे हैं. साथ ही ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी निलय के कुछ विदेशी संपर्क की बात भी सामने आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement