18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बहुमंजिली इमारतों की छतों पर खास नजरदारी, जमा पानी का फोटो लेगा ड्रोन

कोलकाता: महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने कोलकाता नगर निगम की नींद उड़ा रखी है. महानगर में डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप बोरो 10 में देखा जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए निगम अब ड्रोन की मदद लेने जा रहा है. इस योजना का शुभारंभ गुरुवार से होगा. निगम तथा स्नायु हेल्थ केयर […]

कोलकाता: महानगर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप ने कोलकाता नगर निगम की नींद उड़ा रखी है. महानगर में डेंगू का सबसे अधिक प्रकोप बोरो 10 में देखा जा रहा है. इसकी रोकथाम के लिए निगम अब ड्रोन की मदद लेने जा रहा है. इस योजना का शुभारंभ गुरुवार से होगा. निगम तथा स्नायु हेल्थ केयर आइटी सॉल्यूशनप्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बीच हुए अनुबंध के तहत ड्रोन को उड़ा जायेगा. इस दिन बोरो 10 के विभिन्न इलाकों में ड्रोन उड़ाया जायेगा.
बोरो के विक्रमगढ़ हरिसभा मैदान से ड्रोन उड़ेगा. यह जानकारी बोरो के चेयरमैन तपन दासगुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि बोरो 10 के साउथ सिटी इलाके में कई बहुमंजिली इमारतें हैं जहां अधिकांश वीवीआइपी रहते हैं. इन इमारतों में लार्वा की तलाश के लिए निगम के कर्मियों को प्रवेश ही करने नहीं दिया जाता है. हमें अंदेशा है कि इन इमारतों की छतों पर पानी जमा हो सकता जहां डेंगू के लार्वा पनपते हैं.

इसलिए ड्रोन को गुरुवार को महानगर के साउथ सिटी इलाके में ही उड़ाया जायेगा. एक स्क्वायर किलो मीटर रेडियस पर इसे उड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत ड्रोन को उड़ाया जा रहा है. इसके सफल रहने पर अगले वर्ष नियमित रूप से विभिन्न वार्डों में ड्रोन की मदद बहुमंजिला इमारतों पर जमे पानी पर नजर रखी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस ड्रोन के जरिए 93,94,95,96 नंबर वार्ड में ट्रायल किया गया था. इस दौरान हमें काफी साफ तस्वीर मिली है. ऐसे में हम ड्रोन की मदद से छतों पर जमे पानी की फोटो ले सकेंगे जो डेंगू की रोकथाम में मददगार साबित होगा.

हावड़ा में डेंगू से बच्ची की मौत
आमता थाना अंतर्गत बंसतपुर की रहनेवाली अनुषा पाल की मौत डेंगू से हो गयी. वह कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भरती थी. अनुषा सातवीं कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार, पिछले रविवार बुखार होने पर उसे आमता ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया था. वहां डेंगू की पुष्टि हुई. सोमवार उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां सोमवार उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें