जनवरी-नवंबर, 2017 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 90.01 लाख का रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 15.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. इसी तरह, जनवरी-नवंबर, 2015 के मुकाबले जनवरी-नवंबर, 2016 में एफटीए 9.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 77.83 लाख के स्तर पर पहुंच गया था.
Advertisement
बांग्लादेशियों को सबसे ज्यादा भा रहा इंक्रेडिबल इंडिया
कोलकाता/नयी दिल्ली. नवंबर माह में सबसे ज्यादा बांग्लादेश से पर्यटक भारत आये हैं. पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआइ) द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार नवंबर, 2017 के दौरान विदेशी पर्यटकों का भारत आगमन (एफटीए) का आंकड़ा 10.05 लाख का रहा, जबकि नवंबर 2016 में यह 8.78 लाख और नवंबर, 2015 में 8.16 लाख था. नवंबर, 2016 […]
कोलकाता/नयी दिल्ली. नवंबर माह में सबसे ज्यादा बांग्लादेश से पर्यटक भारत आये हैं. पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआइ) द्वारा जारी आंकड़ा के अनुसार नवंबर, 2017 के दौरान विदेशी पर्यटकों का भारत आगमन (एफटीए) का आंकड़ा 10.05 लाख का रहा, जबकि नवंबर 2016 में यह 8.78 लाख और नवंबर, 2015 में 8.16 लाख था. नवंबर, 2016 की तुलना में नवंबर, 2017 के दौरान एफटीए की वृद्धि दर 14.4 प्रतिशत रही, जबकि नवंबर, 2015 की तुलना नवंबर 2016 में वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही थी.
सबसे अधिक 16.77 फीसदी बांग्लादेशी पर्यटक आये भारत
शीर्ष 15 स्रोत देशों में नवंबर, 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (16.77%) का रहा. इसके बाद हिस्सा क्रमश: अमेरिका (14.77%), ब्रिटेन (9.93%), रूसी संघ (4.41%), कनाडा (4.39%), ऑस्ट्रेलिया (3.96%), मलयेशिया (3.50%), जर्मनी (2.90%), फ्रांस (2.51%), श्रीलंका (2.32%), चीन (2.26%), सिंगापुर (2.04%), जापान (2.03%), थाइलैंड (1.87%) और कोरिया गणराज्य (1.31%) का रहा.
सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक अाये दिल्ली एयरपोर्ट से
शीर्ष 15 हवाई अड्डों में नवंबर, 2017 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (29.76 %) का रहा. इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई एयरपोर्ट (17.20%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (8.40 %), चेन्नई एयरपोर्ट (5.78%), बेंगलुरु एयरपोर्ट (5.44%), डाबोलिम (गोवा) एयरपोर्ट (5.37%), कोलकाता एयरपोर्ट (4.62%), हैदराबाद एयरपोर्ट (3.02 %), कोच्चि एयरपोर्ट (2.88 %), अहमदाबाद एयरपोर्ट (2.46 %), गेडे रेल लैंड चेक पोस्ट (1.91%), सोनौली लैंड चेक पोस्ट (1.88 %), त्रिची एयरपोर्ट (1.46%), घोजाडंगा लैंड चेक पोस्ट (1.29%) और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.28 %) का रहा.
इ-पर्यटक वीजा से पहुंचे 2.14 लाख विदेशी पर्यटक
नवंबर, 2017 के दौरान इ-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 2.14 लाख विदेशी पर्यटक आये, जबकि नवंबर, 2016 में यह संख्या 1.37 लाख थी. यह 56.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. जनवरी-नवंबर, 2017 के दौरान इ-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर 14.57 लाख विदेशी पर्यटक आये, जबकि जनवरी-नवंबर, 2016 में यह संख्या 9.17 लाख थी. यह 58.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement