इस नदी को नौका चलाने के साथ ही सिंचाई व्यवस्था के प्रयोग लायक किया जायेगा. इसके साथ-साथ पासवर्ती क्षेत्रों में जलापूर्ति की समस्या का समाधान भी इस नदी के माध्यम से किया जायेगा. राज्य सरकार द्वारा वाटरशेड का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है और ओंदा ब्लॉक में जलाशय बनाने से वहां के लोगों को काफी लाभ पहुंचा है. अब यहां पूरे वर्ष विभिन्न सब्जियों का उत्पादन होता है और इस पानी में मछली पालन भी किया जायेगा. सिंचाई के लिए भी इसका प्रयोग किया जायेगा.
Advertisement
बांकुड़ा के बिराबटी नदी को पुनर्जीवित करेगी सरकार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने बांकुड़ा जिले में सिंचाई व जलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए अभिनव पहल शुरू करने का फैसला किया है. विभाग द्वारा बांकुड़ा जिले में बिराबटी नदी काे पुनर्जीवित किया जायेगा. पंचायत विभाग 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के तहत इस योजना […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने बांकुड़ा जिले में सिंचाई व जलापूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए अभिनव पहल शुरू करने का फैसला किया है. विभाग द्वारा बांकुड़ा जिले में बिराबटी नदी काे पुनर्जीवित किया जायेगा.
पंचायत विभाग 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना के तहत इस योजना को क्रियान्वित करेगा. बांकुड़ा जिले के नौ ग्राम पंचायत से होकर गुजरनेवाली इस नदी का स्त्रोत ओंदा ब्लॉक है और राज्य सरकार इसके स्त्रोत को विकसित करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement