Advertisement
केरल में युवक की मौत मामले पर भाजपा ने निकाला मोमबत्ती जुलूस, सरकार पर लगाया उदासीन रवैया का आरोप
कोलकाता: केरल में मृत पश्चिम बंगाल के युवक हेमंत राय की मौत और राज्य सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से प्रदेश महामंत्री देवश्री चौधरी व संजय सिंह के नेतृत्व में एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. जुलूस स्वामी विवेकानंद के घर शिमला स्ट्रीट से शुरू हुआ और श्यामाबाजार स्थित नेताजी सुभाष […]
कोलकाता: केरल में मृत पश्चिम बंगाल के युवक हेमंत राय की मौत और राज्य सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से प्रदेश महामंत्री देवश्री चौधरी व संजय सिंह के नेतृत्व में एक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया.
जुलूस स्वामी विवेकानंद के घर शिमला स्ट्रीट से शुरू हुआ और श्यामाबाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के पास समाप्त हुआ. जुलूस में राज्य भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी, अमिताभ राय, गौतम चौधरी, गोविंद दूबे सहित सैकड़ों भाजपा समर्थक शामिल हुए.
देवश्री चौधरी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल में विभाजन की गलत परंपरा पेश कर रही हैं. उनके दोहरे व्यवहार से राज्य के बहुसंख्यक खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री राजस्थान में अफराजुल की मौत पर तत्परता दिखाते हुए पूरे प्रदेश में जुलूस और सभाएं कर रही हैं, त्वरित कार्रवाई के तहत मृतक के परिवार को तीन लाख रुपये की मदद के साथ परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दे रही हैं, मृतक के घर मंत्री, विधायकों और सांसदों की फौज पहुंच जा रही है.
देवश्री चौधरी ने कहा : वहीं दूसरी और बहुसंख्यक संप्रदाय के हेमंत राय की केरल में गला रेत कर हत्या हो जाती है और ममता बनर्जी और उनकी सरकार आर्श्चयजनक रूप से चुप्पी साध लेती है. इसके बाद मुख्यमंत्री सभा कर दूसरे प्रदेशों में गये बंगाल के लोगों को दो सौ दिन काम देने की बात कहकर उनको वापस आने की बात कह रही हैं. इससे राज्य के बहुसंख्यक बहुत हताश हैं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के इस दोहरे रवैये का खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा. जनता आनेवाले समय में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से इसका जबाब देगी. अगर सच में ममता बनर्जी को इतनी ही हमदर्दी है और वह राज्य के केवल अल्पसंख्यकों की मुख्यमंत्री नहीं हैं तो वह हेमंत के परिवार के साथ वही बरताव करें जो अफराजुल के परिवार के साथ किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement