24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट: बंगाल के उद्योगपतियों को ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के उद्योग व वाणिज्य विभाग ने यहां के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है, ताकि वे अन्य राज्यों व विदेशों में उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल की खूबियों व राज्य सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दे सकें. राज्य सरकार चाहती है कि जो उद्योगपति पश्चिम […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के उद्योग व वाणिज्य विभाग ने यहां के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहती है, ताकि वे अन्य राज्यों व विदेशों में उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल की खूबियों व राज्य सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दे सकें. राज्य सरकार चाहती है कि जो उद्योगपति पश्चिम बंगाल सरकार की नीतियों से लाभान्वित होकर यहां सफलतापूर्वक अपने कारोबार का संचालन कर रहे हैं, वे राज्य सरकार की नीतियों व बंगाल में निवेश की संभावनाओं की गाथा अन्य उद्योगपतियों को भी सुनायें, ताकि वे भी बंगाल में निवेश के लिए इच्छा जाहिर कर सकें.
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा विदेशों में किये गये रोड शो में बंगाल के कई उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया था. वहीं, जनवरी महीने में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित किये जानेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य सरकार ने विभिन्न औद्योगिक चेंबर सीआइआइ, एसोचैम व फिक्की आदि को प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें राज्य सरकार ने बीजीबीएस के बारे में देश के अन्य राज्यों व विदेशों के उद्योगपतियों को जानकारी दें और उन्हें इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करें. पश्चिम बंगाल में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए राज्य सरकार दो विषयों पर विशेष ध्यान दे रही है.

पहला, इंडस्ट्री 4.0 स्टैंडर्ड के अनुसार आधुनिक विनिर्माण के लिए सुविधाएं प्रदान करना और यहां मौजूद विश्व स्तरीय प्रमुख होटलों के बारे में जानकारी देना. वैश्विक स्तर पर, अब मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में इंडस्ट्री 4.0 स्टैंडर्ड का प्रयोग किया जा रहा है. इस स्टैंडर्ड में सूचना प्रोद्यौगिकी का अधिक से अधिक प्रयोग होता है, जिससे प्लांट में उत्पादित होनेवाले उत्पाद काफी प्रभावशाली होते हैं. राज्य सरकार भी इस स्टैंडर्ड काे पश्चिम बंगाल में लागू करना चाहती है. वहीं, बंगाल के नामी होटलों के बारे में जानकारी प्रदान कर, राज्य सरकार यहां निवेश की संभावनाओं को दर्शाना चाहती है.

राज्य के मत्स्य पालन विभाग ने शुरू की योजना
राज्य सरकार के मत्स्य पालन विभाग ने राज्य के लोगों के घर-घर मछली पहुंचाने के लिए नयी पहल शुरू करने जा रही है. आगामी 15 दिसंबर को मत्स्य पालन विभाग नलबन फूड पार्क में एप लांच करेगा, जिससे लोग एप के माध्यम से अपने मन-पसंद मछली का ऑर्डर दे पायेंगे. इस एप के माध्यम से सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों व विदेशों से भी मछली व उससे संबंधित उत्पादों का ऑर्डर दिया जा सकता है और फिर इस ऑर्डर को विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति के घर तक पहुंचाया जायेगा. बताया जाता है कि इस एप के माध्यम से 22 प्रकार की मछली, सात प्रकार की शुटकी मछली खरीदी जा सकेगी और यह 250 ग्राम, 500 ग्राम व एक किलो के पैकेट में उपलब्ध होगा. प्राथमिक चरण में विधाननगर, लेकटाउन, केष्टोपुर, बागुईहाटी व काकुरगाछी क्षेत्र में एप के माध्यम से मछली उपलब्ध होगी, जबकि वर्ष 2018 तक एप के माध्यम से बंगाल के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ, देश के सभी राज्यों व विदेशों में भी यह उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें