19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाली आधार कार्ड व पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के खड़दा थाना क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात खड़दा थाना पुलिस ने सोदपुर के एंजल नगर से प्रबीर विश्वास उर्फ भोला व फोटोकॉपी की दुकान के मालिक विप्लव शर्मा को […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के खड़दा थाना क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात खड़दा थाना पुलिस ने सोदपुर के एंजल नगर से प्रबीर विश्वास उर्फ भोला व फोटोकॉपी की दुकान के मालिक विप्लव शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाली सूचना सामने आयी. पता चला है कि एक फर्जी आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए कम से कम एक लाख रुपये लिये जाते थे और फिर इस दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनाया जाता था.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विप्लव शर्मा की फोटोकॉपी की दुकान में फर्जी पहचान पत्र की छपाई होती थी. पुलिस को इस मामले में बांग्लादेशी गिरोह के शामिल होने की आशंका है. गिरफ्तार आरोपियों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि फर्जी पहचान पत्र बनाने के मामले में सोमवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत खड़दा पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक शाहिद अहमद खान को गिरफ्तार किया, जो यहां नाम बदल कर रह रहा था. पुलिस ने उसके पास से जाली पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किये. पुलिस की पूछताछ में शाहिद ने अपने मकान मालिक प्रबीर विश्वास व इलाके की फोटो कॉपी दुकान के बारे में बताया था, जहां से उसने फर्जी दस्तावेज बनवाये थे. पुलिस का अनुमान है कि इस गिरोह के तार बांग्लादेश के साथ भी जुड़े हुए हैं, क्योंकि इससे पहले भी प्रबीर विश्वास के घर पर कई बार बांग्लादेशी नागरिक किराये में रहने आये थे और फिर कुछ दिनों बाद वहां से चले गये. शाहिद से पूछताछ के बाद पुलिस ने मकान मालिक प्रबीर विश्वास व फोटोकॉपी दुकान के मालिक विप्लव शर्मा को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ व सीमा पर दलालों की सक्रियता पर प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में समाचार प्रकाशित किया था.

आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसी ही बना रही फर्जी कार्ड
जांच में पता चला है कि जिस एजेंसी को आधार कार्ड बनाने का जिम्मा दिया गया है, वहीं पर फर्जी दस्तावेजाें के आधार पर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं. इस संबंध में कार्ड बनानेवाली एजेंसी के मालिक संदीप गोस्वामी ने बताया कि उनके पास जो भी लोग मतदाता पहचान पत्र लेकर आते हैं, वह असली है या नहीं. इसे जांच करने का मैकेनिज्म हमारे पास नहीं है. इसलिए मतदाता पहचान असली है या नहीं नकली. यह हम साबित नहीं कर सकते. जो दस्तावेज हमें दिये जाते हैं, उसके आधार पर ही आधार कार्ड बनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें