इससे बंगाल में कोरियाई कंपनियां निवेश के लिए संभावनाएं तलाशेंगी. वित्त मंत्री अमित मित्रा ने निवेश को लेकर कोटरा और राज्य के उद्यमियों को एक साथ मिल कर समयबद्ध तरीके से काम करने का आह्वान किया. इस मौके पर कोटरा के अध्यक्ष हंसू पार्क ने कहा कि कोरियाई कंपनियां पश्चिम बंगाल में इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण और खनन के क्षेत्रों में निवेश को इच्छुक हैं.
दक्षिण पश्चिम एशिया में बंगाल एक महत्वपूर्ण बाजार है. यह न केवल भौगोलिक रूप से बल्कि रणनीतिक और राजनीतिक रूप से भी कोरियाई कंपनियों के निवेश के लिए माकूल जगह है. कोरियाई कंपनियों के निवेश या तो प्रत्यक्ष तौर पर या फिर स्थानीय उद्यमियों के साथ किया जायेगा.