कोलकाता/हुगली: भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के साथ मिलकर सीआइडी की टीम ने यूपी के फिरोजाबाद से निर्दलीय पार्षद राजू कुमार साव (41) को गिरफ्तार किया है. राजू के साथ ही उसके दो अन्य सहयोगी बब्बन यादव (25) व प्रभु नारायण चौधरी (25) को भी गिरफ्तार किया गया है.
चंदननगर कमिश्नरेट के उपायुक्त (हेडक्वार्टर) सुमित कुमार ने बताया कि मामले में राजू के करीबी रंजीत सिंह से पूछताछ में निर्दलीय पार्षद द्वारा चेयरमैन की हत्या की साजिश रचने का का खुलासा हुआ था. इसके बाद राजू की तलाश शुरू हुई. इस बीच, पता चला कि राजू साव अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ इलाके से फरार है. तब से पुलिस को उन लोगों की तलाश थी. इसी बीच सीआइडी के साथ मिलकर चंदननगर कमिश्नरेट की पुलिस टीम ने बनारस से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इन सात आरोपियों ने भी पूछताछ में राजू साव का नाम लिया. तीनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया था. रविवार को अचानक सीआइडी को खबर मिली कि राजू अपने साथियों संग फिरोजाबाद में देखा गया है. तब स्थानीय पुलिस की मदद से उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जाने लगी. रविवार शाम को तीनों को फिरोजाबाद के लेबर कालोनी बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को स्थानीय अदालत में तीनों को पेश किया जायेगा. वहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार तक भद्रेश्वर लाया जायेगा.
गौरतलब है कि 21 नवंबर की रात को भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए चंदननगर कमिश्नरेट की टीम ने सफलता हासिल की और घटना के कुछ ही घंटों के अंदर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. अब तक इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड निर्दलीय पार्षद राजू साव समेत कुल 12 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है.