Advertisement
मुकुल के करीबी का रेस्तरां व गैरेज निगम ने तोड़ा
कोलकाता: फिर सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं भाजपा नेता मुकुल राय. मुकुल पर सीधी कार्रवाई नहीं करके उनके करीबियों पर निशाना साधा जा रहा है. इस कड़ी में पिछले दिनों गिरफ्तार मुकुल राय के मकान मालिक शरद कुमार सिंह को जहां शुक्रवार को पुलिस ने एक और केस लाद कर उन्हें अपने कब्जे में […]
कोलकाता: फिर सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं भाजपा नेता मुकुल राय. मुकुल पर सीधी कार्रवाई नहीं करके उनके करीबियों पर निशाना साधा जा रहा है. इस कड़ी में पिछले दिनों गिरफ्तार मुकुल राय के मकान मालिक शरद कुमार सिंह को जहां शुक्रवार को पुलिस ने एक और केस लाद कर उन्हें अपने कब्जे में लिये हुए है.
वहीं, शनिवार को कोलकाता नगर निगम ने अचानक शरद कुमार के घर बुलडोजर भेजकर उनके रेस्तरां और गैरेज को तोड़ दिया. इस मामले में शरद के परिवारवाले और उनके करीबी जब तोड़ने का कारण पूछने लगे, तो उन्हें कोई उचित जवाब नहीं दिया गया.
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोलकाता स्थित खन्ना के पास मुकुल राय ने अरविंद टावर में जिस घर को अपने दफ्तर के लिए किराये पर लिया है, उसके मालिक शरद कुमार सिंह हैं. श्री सिंह उनके ही एक परिचित की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लालबाजार की पुलिस ने पहले तो उनकी गिरफ्तारी का कारण नहीं बताना चाही. लेकिन जब उनके रिश्तेदार और परिचित लाल बाजार पहुंचकर हंगामा करने लगे, तो पता चला कि अरविंद टावर का ही एक निवासी आरोप लगाया है कि साल 2011 में शरद कुमार ने गलत सलाह देकर उनका नुकसान करवाया है. इसी आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब उनके रेस्तरां और गैरेज को तोड़ने की घटना को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है.
भाजपा के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पूरी तरह बदले की कार्रवाई के तहत कार्य कर रही हैं. उन्हें पता है कि जिस तरह से मुकुल राय के आने के बाद से भाजपा में लोगों के शामिल होने का चलन बढ़ा है, और राज्य सरकार मुकुल राय पर कोई केस नहीं कर पा रही है. ऐसे में उनके करीबियों को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य सरकार मुुकुल राय के साथ जानेवाले लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि अगर वे मुकुल के साथ गये, तो उन्हें भी इसका खामियाजा भुगतना होगा.
रेस्तरां व गैरेज अवैध रूप से तैयार किया गया था. इसकी खबर हमें मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है. अवैध रूप से तैयार किये गये भाग को तोड़ दिया गया है.
देवाशीष चक्रवर्ती, डीजी बिल्डिंग (2)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement