13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में छापते थे लिफलेट और रात में नोट

सफलता. जाली नोट छाप कर बाजार में फैलानेवाला इलाहाबाद से गिरफ्तार पोर्ट इलाके के एसएसपीडी की टीम को मिली कामयाबी प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी कर प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव व नोट छापने के कागजात जब्त कोलकाता : एसएसपीडी स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिविजन (एसएसपीडी) की टीम ने हाल ही में वाटगंज इलाके से एक लाख 71 […]

सफलता. जाली नोट छाप कर बाजार में फैलानेवाला इलाहाबाद से गिरफ्तार

पोर्ट इलाके के एसएसपीडी की टीम को मिली कामयाबी
प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी कर प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव व नोट छापने के कागजात जब्त
कोलकाता : एसएसपीडी स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिविजन (एसएसपीडी) की टीम ने हाल ही में वाटगंज इलाके से एक लाख 71 हजार के जाली नोट के साथ मोहम्मद माजिद नामक जाली नोट के सप्लायर को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद इलाहाबाद जाकर एसएसपीडी की टीम ने गिरोह के सरगना वसीम अहमद को गिरफ्तार किया है. वह इलाहाबाद में छापाखाना चलाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक माजिद से पूछताछ में पुलिस को गिरोह के सरगना मोहम्मद वसीम के नाम का पता चला था.
इसके बाद एसएसपीडी की तरफ से सब इंस्पेक्टर फहाद सोहेल, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत सरकार के साथ दो कांस्टेबल सुकांत सिंह व शुभोजीत वटव्याल की टीम इलाहाबाद गयी. वहां करेली थाना क्षेत्र के आसपास के लोगों से पूछताछ में एक मोहम्मद वसीम का पता चला, लेकिन वह एक छापाखाने का मालिक था. शुरुआत में दो दिन तक उसकी हरकतों पर नजर रखने पर ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा. इसके बाद टीम ने उससे सख्ती से पूछताछ की और उसके घर में छापामारी की.
इस दौरान घर से कुछ संदिग्ध सामान मिले. उसके छापाखाने में रेड करने पर वहां से हरे-हरे 500 व 100 रुपये के नोट छापने का सरंजाम छिपा कर रखा हुआ मिला. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद वसीम ने बताया कि दिन में वह अपने छपाईखाने में लिफलेट वगैरह छापता था, लेकिन रात को इसी छपाईखाने में वह 500 व 100 रुपये छापा करता था. उसने कहा कि बाजार में छोटे नोट की जांच करनेवाला कोई नहीं है, इसके कारण वह 100 रुपये ज्यादा छापता था. इसे छाप कर दूधवाला, पानवाला, फेरीवालों में सप्लाई कर देता था. इसी तरह से वह महीनों से नोट छापने का धंधा चला रहा था. गिरफ्तार आरोपी को स्थानीय थाने में पेश करने पर 11 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमाड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें