कोलकाता : मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए कोलकाता निवासी बेटे ने अस्पताल में स्काइप पर सात समंदर पर दुल्हन से शादी रचायी. अस्पताल प्रशासन ने कैंसर से जूझ रही मां के लिए अस्पताल में इसके लिए विशेष प्रबंध किये. कोलकाता के रूबी जनरल अस्पताल में भर्ती मां अग्न्याशय कैंसर की आखिरी स्टेज में हैं. वह अपने बेटे का विवाह देख पायेगी या नहीं, उन्हें यह चिंता लगी रहती थी.
इस चिंता को दूर करने के लिए स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क में असिस्टेंट प्रोफेसर 33 वर्षीय बेट भास्कर रॉय बरधान ने अस्पताल में ही लैपटॉप पर यूएस में पीएचडी की स्टूडेंट चंद्रिमा चटर्जी से स्काइप पर शादी कर ली. बरधान ने बताया कि उनकी शादी 15 दिसंबर को होनेवाली थी लेकिन अंतिम स्टेज में पड़ी मां के स्वास्थ्य को देखते हुए हमने अस्पताल में ही विवाह करने का निर्णय लिया.
बरधान ने लैपटॉप पर ही चंद्रिमा को सिंदूर दी और अस्पताल के कर्मचारी इस इस विवाह के साक्षी बने. भास्कर की दुल्हन फिलहाल विदेश में हैं. डॉ अरिंदम चौधरी ने बताया, ‘मरीज की हालत गंभीर है और वह अपने बेटे की शादी देखना चाहती थीं.