कोलकाता: मेयर शोभन चटर्जी के अनुसार इस वर्ष महानगर में रिकार्ड तोड़ बारिश हुई है. गत कुछ वर्षों की तुलना में इस साल ढ़ाई से तीन गुण बारिश अधिक हुई है. इस बारिश के कारण महानगर की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. मेयर श्री चटर्जी कोलकाता नगर निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि पूजा से पहले मरम्मत के बावजूद कुछ जगहों पर सड़कें टूट गयी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए गत 7 नवंबर को निगम में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. बैठक में 93 सड़कों की मरम्मत करने का निर्णय लिया गया था. बता दें कि सड़कों की मरम्मत के लिए निगम में दोबारा गुरुवार को मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
बैठक में राज्य के शहर विकास मंत्री फिरहाद हकीम को भी पहुंचना था. मेयर ने बताया कि वे अपने विभागीय कार्यों में व्यस्त रहने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले सके. विभाग के म्यूनिसिपल मामलों के सचिव सह निगम के सभी विभागों के डीजी, सीइएससी, कोलकाता पोर्ट, कोलकाता फोन डायरेक्टरी सह अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
70 करोड़ रुपये की लागत से होगी मरम्मत :
मेयर श्री चटर्जी ने बताया कि लगभग 65 से 70 लाख रुपये खर्च पर अगले वर्ष मार्च महीने तक पूरा कर लिया जायेगा.
खुदाई से पहले देनी होगी जानकारी :
मेयर ने कहा कि कोलकाता के सड़कों के नीचे निगम के जल, ड्रेनेज विभाग के अलावा कलकत्ता टेलीफोन, सीईएससी विभाग कार्य करता है. मरम्मत कार्य के लिए इन सभी विभागों से भी प्रस्ताव लिया गया है. बड़ी खुदाई के लिए उक्त कंपनियों व एजेंसी को छह महीने पहले निगम को इसकी जानकारी देनी होगी. वर्ष में दो बार ही सड़कों की खुदाई की जा सकेगी, लेकिन अापातकालीन स्थिति में जरूर खुदाई की जा सकेगी, लेकिन मैस्टिक एस्फॉल्ट वाली सड़कों की पहले की तरह ही मरम्मत करनी होगी. वहीं सड़कों के निर्माण के बाद निगम की सलाह पर ही कोलकाता पुलिस को इन सड़कों को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोलना पड़ेगा.
महानगर की इन सड़कों की होगी मरम्मत
मरम्मत के लिए निगम ने 93 सड़कों को चिह्नित किया है. इनमें ब्रेबर्न रोड, नेताजी सुभाष रोड, काउंसिल हाउस स्ट्रीट, गवर्नमेंट प्लेस (नार्थ), स्ट्रैंड रोड, रास बिहारी एवेन्यू, बीबीडी बाग (उत्तर, दक्षिण), किरण शंकर राय रोड, बीबी गांगुली स्ट्रीट, कॉलेज स्ट्रीट, हाजरा रोड, चेतला सेंट्रल रोड, चौरंगी रोड, आशुतोष मुखर्जी रोड, बर्दवान रोड, एलगिन रोड, उल्टाडांगा मेन रोड, टॉलीगंज सेंट्रल रोड जैसी महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं. इनमें से कुछ सड़कों को मैस्टिक एस्फॉल्ट से तैयार किया जायेगा. यानी छोटे-छोटे स्टोन लगा दिये जायेंगे, जिससे सड़कें ज्यादा दिन तक सुरक्षित रहेंगी.