कोलकाता. पश्चिम बंगाल से इतर दूसरे राज्यों में प्रैक्टिस की चाह रखनेवाले आयुर्वेद के चिकित्सकों को सेंट्रल रजिस्ट्रेशन नहीं मिल रहा था. राज्य के एक आयुर्वेद चिकित्सक ने सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसीन (सीसीआइएम) को पत्र लिख कर इस संबंध में जानकारी दी थी. इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई थी, लेकिन अब केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाले सीसीआइएम ने चिकित्सक को सेंट्रल रजिस्ट्रेशन नंबर मुहैया कर दिया है. बता दें कि चिकित्सक का नाम निर्मल अदक है.
डॉ अदक ने रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 26 दिसंबर,2016 को सीसीआइ के पास आदेवन किया था, लेकिन आवेदन करने के करीब 11 महीने बाद भी उन्हें सेंट्रल रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला था. डॉ अदक झारखंड में मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति के लिए इंटरव्यू दे चुके हैं. सफल उम्मीदवारों की सूची में वह सांतवें स्थान पर हैं.
नियुक्ति से पहले उन्हें उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना बेहद जरूरी था. इसके बगैर उनकी नियुक्ति संभव नहीं थी. बता दें कि इस रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए कई आयुर्वेद के चिकित्सकों ने आवेदन किये हैं, लेकिन सभी एक ही समस्या से जूझ रहे हैं. आयुर्वेद चिकित्सकों की इस समस्या को प्रभात खबर ने 21 नवंबर के संस्करण में प्रमुखता से छापा था. इसे सीसीआइएम व पश्चिम बंगाल आयुष परिषद ने संज्ञान में लिया और अब डॉ निर्मल अदक को सेंट्रल रजिस्ट्रेशन नंबर मिल चुका है. चार दिसंबर को उन्हें सीसीआइएम द्वारा मेल पर इसकी जानकारी दी गयी. सीसीआइएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आयुर्वेद चिकित्सकों सेंट्रल रेजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध करा दिया जायेगा.