सिलीगुड़ी. बंगाल में आगामी पंचायत और लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के बागी नेता मुकुल राय ने सिलीगुड़ी में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा है कि सात वर्षों की ममता सरकार 34 वर्षों की वाम सरकार के नक्शेकदम पर ही चल रही है. जिस तरह वाम शासन में हिंसा-खूनखराबा और जबरन दखल की राजनीति की जाती थी वहीं राजनीति मां-माटी-मानुष की तृणमूल कांग्रेस (तृकां) की सरकार ने भी शुरु कर दी है. ममता को तल्ख तेवर दिखाते हुए श्री राय ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में आठ नंबर वार्ड के एमजी रोड स्थित नकीपुरिया भवन में पार्टी की सांगठनिक बैठक के दौरान मीडिया के सामने जमकर हमला किया.
श्री राय ने ममता पर साफ आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके निर्देश पर ही अब तृकां भी चुनावों में बूथों पर जबरन कब्जा करने लगी है. इसके लिए हर हथकंडा अपनाया जाने लगा है. इतना ही नहीं अब प्रशासनिक और पुलिस अफसरों का इस्तेमाल पार्टी कैडर के रुप में किया जा रहा है. श्री राय ने ताल ठोंक कर कहा कि बंगाल में अब भाजपा की शक्ति लगातार बढ़ रही है.
आगामी पंचायत और लोकसभा चुनाव में पूरे बंगाल में भाजपा का ही डंका बजेगा. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री राय ने कहा कि उनका बेटा ही नहीं बल्कि तृकां व अन्य विरोधी पार्टियों से भी कौन-कौन कद्दावर नेता भाजपा में शामिल होंगे यह समय बतायेगा. साथ ही उन्होंने ममता राज में हुए सभी घोटालों समेत एसजेडीए घोटाले का भी सेंट्रल एजेंसी सीबीआई और इडी से जांच की मांग की.
एनजेपी में भव्य स्वागत, उमड़े समर्थक: तृकां छोड़ कर भाजपा का दामन थामने के बाद मुकुल राय पहली बार पहली बार राजनैतिक कारणों से उत्तर बंगाल दौरे पर गुरुवार को सिलीगुड़ी पहुंचे. आज सुबह श्री राय जब कोलकाता की ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर उतरे, वहां पहले से मौजूद भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने उनपर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया. उनसे मुलाकात और एक झलक पाने के लिए प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन के बाहर तक उनके समर्थक उमड़ पड़े. हांलाकि तृणमूल में उनके करीबी नदारद दिखे. वैसे भी राजनैतिक गलियारे में शुरु से ही उत्तर बंगाल को मुकुल राय का दूसरा घर कहा जाता है. यही वजह है कि केवल सिलीगुड़ी में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में श्री राय का अपना एक अलग ही जनाधार है.
भाजपा में मुकुल की होगी अहम जिम्मेदारी: कैलाश विजय वर्गीय
भाजपा के केंद्रीय कमेटी के नेता सह बंगाल के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में मुकुल राय की अहम जिम्मेदारी होगी. वह भी आज ही हवाई मार्ग से सिलीगुड़ी पहुंचे. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उनका अभिभावदन खुद श्री राय ने किया. श्री राय के साथ कैलाश विजयवर्गीय जैसे ही नकीपुरिया भवन पहुंचे. उनका शंखनाद और फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल की राजनीति का श्री राय को वर्षों का अनुभव है. कांग्रेस से अलग होकर उन्होंने बंगाल में तृकां नाम से अलग पार्टी बनायी और उन्होंने किंग मेकर काम किया.
काफी कम समय में उन्होंने तृकां को बंगाल में एक शक्तिशाली पार्टी के रूप में खड़ा कर दिया. भाजपा की भी शक्ति बढ़ाने के लिए उनके राजनैतिक अनुभव का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए पार्टी के राज्य नेता सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे और एक रणनीति के तहत उन्हें पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जायेगी.
एक तृणमूल कार्यकर्ता और अन्य तीन समाजसेवी भाजपा में शामिल: मुकुल राय के उत्तर बंगाल में कदम पड़ते ही विरोधियों ने भाजपा का दामन थामना शुरु कर दिया है. गुरुवार को श्री राय, कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष व भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सिंहल ने एक तृणमूल कार्यकर्ता सुशील मईंया और अन्य तीन समाजसेवी मोहित शर्मा, अजीत मित्रुका व राजश्री जैन को पार्टी का झंडा थमाकर भाजपा में शामिल किया. इनमें राजश्री जैन महिला समाज सेविका है. इस मौके पर आठ नंबर वार्ड की भाजपा पार्षद खुशबू मित्तल, एक नंबर वार्ड की पार्षद मालती राय, सिलीगुड़ी जिला के महासचिव अभिजीत मजुमदार, सचिव कन्हैया पाठक, नौ नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद सविता अग्रवाल, अमित जैन, विनोद अग्रवाल उर्फ बिन्नू, भाजपा के बस्ती उन्नयन सेल के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह समेत भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.
भाजपा में योगदान कार्यक्रम को लेकर परेशान रहा पुलिस प्रशासन: भाजपा में योगदान कार्यक्रम को लेकर सिलीगुड़ी पुलिस प्रशासन को काफी परेशान देखा गया. सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की हरेक विंग को सुबह से ही नकीपुरिया भवन के सामने मंडराते देखा गया. जैसे ही एक महिला समेत चार व्यक्ति भाजपा में शामिल हुए. वैसे ही पुलिस की खुफिया विंग, स्पेशल ब्रांच यहां तक की सिलीगुड़ी थाना व खालपाड़ा नगर पुलिस चौकी के अधिकारी भी भाजपा में शामिल चारों कार्यकर्ताओं का नाम जुगाड़ करने में लग गये. चारों के नामों के अलावा भाजपा की दिनभर की हरेक गतिविधि की खबर पुलिस अधिकारियों को पल-पल मिलती रही.