19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागर मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन

कोलकाता: मिनी कुंभ मेला यानी गंगासागर मेले को लेकर इस बार प्रशासन ने अभी से ही तैयारी आंरभ कर दी है. पिछली बार हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मेले के मुख्य इंट्री प्वाइंट पर व्यवस्था बनाये रखने का काम सौंपा गया है. एडीएम (एलए) मृणाल राणा को काकद्वीप […]

कोलकाता: मिनी कुंभ मेला यानी गंगासागर मेले को लेकर इस बार प्रशासन ने अभी से ही तैयारी आंरभ कर दी है. पिछली बार हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मेले के मुख्य इंट्री प्वाइंट पर व्यवस्था बनाये रखने का काम सौंपा गया है. एडीएम (एलए) मृणाल राणा को काकद्वीप लाट नंबर 8 का दायित्व दिया गया है. वहीं अतिरिक्त एडीएम नारायण मंडल को कचुबेरिया बस स्टैंड की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल यहीं पर हुई भगदड़ में कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी थी.

मूड़ीगंगा पार करके गंगासागर जाने वाले यात्री यहीं से बस लेते हैं और गंगासागर के लिए प्रस्थान करते हैं. इसकी जानकारी दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी वाई कोटेश्वर राव ने दी. उन्हाेंने बताया कि इस बार पुण्य स्नान के लिए पंजिका के अनुसार 14 जनवरी को सुबह 3.36 बजे का समय निर्धारित है. जो अगले दिन सूर्योदय से पूर्व तक रहेगा. पिछले साल जिलाधिकारी पीबी सलीम ने जेटी घाटों पर जमी गाद हटाने का कार्य आरंभ करवाया था. यह काम पूर्ण होने को है. जिससे जेटी के पास तक वैसल आ सकेगें. काकद्वीप के पांच जेटी घाटों को पूरी तरह से नवीकरण कर तैयार किया गया है. ताकि सागर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को वैसल की सुविधा निरंतरता से प्राप्त हो सके.

इस साल कुंभ नहीं होने की वजह से यहां भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी की गयी है. कचुबेरिया बस स्टैंड से दो किलोमीटर दूर से अस्थायी स्टैंड का निर्माण किया गया है. जहां सागर से आनेवाली गाड़ियों की पार्किंग की जायेगी. इसके अलावा तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर एलइडी टीवी भी लगाया जायेगा.

नये जिलाधिकारी श्री राव इस जिले के अतिरिक्त जिलाशासक के रुप में प्रभार संभाल चुके हैं. इससे पूर्व भी उन्हें इस मेले का अनुभव है, जिसका प्रभाव इस बार मेले की तैयारी पर पड़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें