कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों में स्थित घर एवं डिलीवरी ब्वॉय के पास से सिलिंडर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम विक्रम दे (21), अनुपम दे उर्फ छोटू उर्फ हाबू (19), संजीत रॉय (34) और अरविंद हल्दर (24) हैं.
Advertisement
सिलिंडर चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों में स्थित घर एवं डिलीवरी ब्वॉय के पास से सिलिंडर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम विक्रम दे (21), अनुपम दे उर्फ छोटू उर्फ हाबू (19), संजीत रॉय (34) और अरविंद हल्दर (24) हैं. क्या है […]
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गरफा इलाके में कई जगहों से सिलिंडर चोरी की शिकायतें मिल रही थी. रंजीत हल्दार व कृष्णेंदु हल्दार नामक दो लोगों ने ऐसी शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच करते हुए सबसे पहले विक्रम दे और अनुपम दे को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के बाद कृष्णेंदु हल्दार को गिरफ्तार किया.
उससे पूछताछ के बाद पुलिस मुख्य आरोपी रंजीत हल्दार तक पहुंची. झोपड़ीनुमा उसके घर से विभिन्न कंपनियों के कुल 27 सिलिंडर जब्त किये गये. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सिलिंडर ब्वॉय की वैन से और झोपड़ी के बाहर रखे सिलिंडर चोरी कर लेते थे. उसे ऑटो रिफिल करनेवाली दुकानों में बेचकर मोटी रकम कमाते थे. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर पुलिस अन्य जगहों पर बेचे गये सिलिंडरों को जब्त करने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement