Advertisement
आयुर्वेद चिकित्सकों को मिलेगी एलोपैथी की ट्रेनिंग
कोलकाता : राज्य में एलोपैथी चिकित्सकों की संख्या काफी कम है. इसकी भरपाई के लिए राज्य सराकर ने हाल में ही आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों को एलोपैथी प्रैक्टिस करने की अनुमति दी है. यानी अब ऐसे चिकित्सक भी एलोपैथी पद्धति से अपने मरीज की इलाज कर सकेंगे. ऐसे में इस एलोपैथी पद्धति मरीज की इलाज […]
कोलकाता : राज्य में एलोपैथी चिकित्सकों की संख्या काफी कम है. इसकी भरपाई के लिए राज्य सराकर ने हाल में ही आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों को एलोपैथी प्रैक्टिस करने की अनुमति दी है. यानी अब ऐसे चिकित्सक भी एलोपैथी पद्धति से अपने मरीज की इलाज कर सकेंगे. ऐसे में इस एलोपैथी पद्धति मरीज की इलाज करने के लिए इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. राज्य के 10 मेडिकल कॉलेजों में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा. 11 दिसंबर से राज्य के उक्त मेडिकल कॉलेज के फार्माकॉलोजी विभाग के शिक्षक चिकित्सक प्रशिक्षण देंगे.
इसे राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉड्यूलेशन कोर्स नाम दिया गया है. विभिन्न मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को अलग- अलग बैंच में प्रशिक्षण दिया जायेगा. डॉक्टर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ पार्थ सरकार ने बताया कि एक बैंच को करीब तीन दिनों तक सुबह 10 से शाम के 4 बजे कक्षाएं ली जायेगी. उन्होंने बताया कि राज्य में बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसीन एंड सर्जरी डिग्री प्राप्त करीब 2000 डॉक्टर हैं. इनमें करीब 1260 चिकित्सकों ने इस प्रशिक्षण के लिए अावेदन किया है. गौरतलब है कि सरकार ने ऐसे चिकित्सकों के कैंसर व इंजेक्टेवल हाइ एंटीबॉयोटिक दवा को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार के मेडिसीन प्रेसक्राइब कर सकते हैं. इसके पहले उन्हें उक्त प्रशिक्षण अनिवार्य रुप से लेना होगा. डॉ सरकार ने बताया कि देश के 18 राज्यों में आयुर्वेद चिकित्सकों को एलोपैथी से भी चिकित्सा करने की अनुमति दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement