कोलकाता: सूक्ष्म वित्तीय संस्थान बंधन फाइनेंसियल सर्विसेज ने बैंकिंग सेवा क्षेत्र में कदम बढ़ाने में सुझाव एवं सलाह देने के लिये जल्द ही सलाहकार की नियुक्ति करेगी. बंधन को हाल ही में रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक तौर पर बैंकिंग लाइसेंस की मंजूरी मिली है.
बंधन फाइनेंसियल सर्विसेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर घोष ने बताया कि हम सलाहकार नियुक्त करने के लिए केपीएमजी, बीसीजी, मैकिंजी और अन्स्र्ट एंड यंग समेत विभिन्न परामर्शदाता कंपनियों से बात कर रहे हैं. हम जल्द ही उनमें से किसी एक को इसकी जिम्मेदारी सौंपेंगे. सलाहकार फर्म को जो जिम्मेदारी दी जायेगी, वह इस बारे में होगी कि इस सूक्ष्म वित्त संस्थान को किस तरह से एक पूर्ण बैंक में परिवर्तित किया जाये.
श्री घोष ने कहा कि इन सलाहकार कंपनियों के पास इस संबंध में काफी अनुभव है. इसलिए जरूरी है कि इस प्रक्रिया में बाहर की मदद ली जाये. इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकारों को नियुक्त करने की प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि बैंक चलाने के लिए जरूरी बुनियादी ढ़ांचे को भी लागू किया जा सके. उन्होंने कहा कि ये सूचना प्रौद्योगिकी परामर्शक अन्य चीजों के अलावा प्रस्तावित बैंक की शाखाओं को ऑनलाइन एक दूसरे से जोड़ने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर भी प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम आरबीआइ द्वारा तय 18 महीने की अवधि में बैंक परिचालन शुरू कर सकेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पूंजी की तुरंत कोई जरूरत नहीं है. श्री घोष ने कहा कि बैंक शुरू करने के लिए नियामकीय पूंजी अनिवार्यता 500 करोड़ रुपये है और हमारा नेटवर्थ 1100 करोड़ रुपये है. बंधन फाइनेंसियल सर्विसेज प्रस्तावित बैंक को प्रवर्तित करेगी. बंधन की मौजूदा 2016 शाखाओं में से 70 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. श्री घोष ने कहा इनमें से कुछ का पुनर्गठन किया जायेगा.
कंपनी से वर्तमान में 55 लाख कर्ज लेने वाले जुड़े हैं, जबकि उसके 13000 कर्मचारी हैं. रिजर्व बैंक के पास नये बैंक लाइसेंस के लिये कुल 25 आवेदन आये थे, जिनमें से आइडीएफसी और बंधन केवल दो आवेदनों को ही मंजूरी मिली. अन्य आवेदनकर्ताओं में आदित्य बिड़ला नुवो, बजाज फिनसर्व, इंडियाबुल्स, एल एंड टी फाइनेंस सहित कई बड़े उद्योग समूहों ने बैंक लाइसेंस के लिये आवेदन किया था.