19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों में रिहा हो गया खतरनाक बस चालक

कोलकाता. गरियाहाट इलाके के गरियाहाट मार्केट के पास दो बाइक को धक्का देकर फुटपाथ पर तीन दुकानों को नुकसान पहुंचाने वाले दुर्घटनाग्रस्त बस चालक रवि दास को अलीपुर अदालत से महज कुछ घंटे की सुनवाई में ही जमानत मिल गयी. वह जिस बस को चला रहा था, उसके खिलाफ अब तक 844 कानून तोड़ने के […]

कोलकाता. गरियाहाट इलाके के गरियाहाट मार्केट के पास दो बाइक को धक्का देकर फुटपाथ पर तीन दुकानों को नुकसान पहुंचाने वाले दुर्घटनाग्रस्त बस चालक रवि दास को अलीपुर अदालत से महज कुछ घंटे की सुनवाई में ही जमानत मिल गयी. वह जिस बस को चला रहा था, उसके खिलाफ अब तक 844 कानून तोड़ने के मामले पुलिस व कोर्ट के पास लंबित पड़े हुए हैं. यहां तक कि नवंबर महीने में आठ मामले उस बस के खिलाफ लंबित हैं.

इन सब के बावजूद बस चलानेवाले घातक बस चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया. अदालत सूत्रों के मुताबिक पुलिस की तरफ से उसे गिरफ्तार करने के बाद आरोपी चालक को अलीपुर अदालत में पेश किया गया था. वहां बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि पुलिस ने जमानती धाराअों के तहत मामला दर्ज किया है, इस दुर्घटना में कोई खास बड़ा हादसा नहीं हुआ है.

इसके कारण आरोपी चालक को अदालत जमानत पर बरी करे. आरोप है कि इस दौरान सरकारी वकील द्वारा जमानत का विरोध नहीं करने के कारण आरोपी चालक रवि दास को अदालत से जमानत मिल गयी. सिर्फ उसे इस वर्ष 12 दिसंबर को व अगले वर्ष अप्रैल महीने में पुलिस के समक्ष मामले की जांच के सिलसिले में पेश होना होगा.

जानकारों का मानना है कि इतने घातक तरीके से ड्राइविंग करने के बावजूद उसे वाहन चलाने की फिर से अनुमति मिल गयी. इससे चालकों का मनोबल और बढ़ेगा और सड़क पर वह ट्रैफिक नियमों की धड़ल्ले से अनदेखी करेंगे. ज्ञात हो कि गरियाहाट में दो बसों की रेसारेसी के दौरान नियंत्रण खोकर फुटपाथ पर बस चढ़ गयी थी. इसमें दो बाइक व तीन स्टॉल को नुकसान पहुंचा था. इसमें 10 से ज्यादा यात्री भी घायल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें