Advertisement
सेंट्रल पार्क में कोलकाता पुस्तक मेला 31 जनवरी से
कोलकाता: 42वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला इस वर्ष सॉल्टलेक स्थित सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में 31 जनवरी से शुरू होगा. यह जानकारी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदीव चटर्जी ने मंगलवार को बंगाल चेंबर्स में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि मिलन मेला प्रांगण में निर्माण कार्य चल रहा है. […]
कोलकाता: 42वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला इस वर्ष सॉल्टलेक स्थित सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में 31 जनवरी से शुरू होगा. यह जानकारी पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदीव चटर्जी ने मंगलवार को बंगाल चेंबर्स में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि मिलन मेला प्रांगण में निर्माण कार्य चल रहा है. इस वजह से सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में पुस्तक मेला लगेगा. 31 जनवरी से 11 फरवरी 2018 तक मेला चलेगा. गत वर्ष पुस्तक मेला में कुल 20 लाख लोग आये थे. उस वक्त जीएसटी लागू होने के बावजूद 21 करोड़ की किताबें बिकी थीं. इस वर्ष पुस्तकों की बिक्री अधिक होने की उम्मीद है. मेला का फोकल थीम फ्रांस होगा. कोलकाता में फ्रांस के कौंसुल जनरल डेमियन सईद ने बताया कि पुस्तक मेले के उद्घाटन में फ्रांस की फ्रांस की संस्कृति मंत्री शामिल होंगी. मेले में फ्रांस के कई सुप्रसिद्ध लेखक पहुंचेंगे.
स्टॉल होंगे छोटे, संख्या भी हो सकती कम
पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड के अध्यक्ष सुधांशु दे ने बताया कि गत वर्ष पुस्तक मेला में करीब 750 स्टॉल थे. लेकिन इस वर्ष स्टॉलों की संख्या कम हो सकती है. इसकी वजह यह है कि मिलन मेला की तुलना में सेंट्रल पार्क ग्राउंड काफी छोटा है. परिणामस्वरूप इस वर्ष कुछ प्रकाशकों को अपने स्टॉल का आकार छोटा करना होगा. यह भी हो सकता है कि कुछ प्रकाशकों को स्टॉल लगाने की जगह ना मिले.
कोलकाता साहित्य मेला आठ फरवरी से
सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में आठ फरवरी से पांचवां कोलकाता साहित्य मेला शुरू होगा, जिसका समापन 10 फरवरी को होगा. इसमें लगभग 10 देशों के 65 से अधिक लेखक शामिल होंगे.
प्रख्यात बांग्ला नाटक लेखक सौमित्र चटर्जी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जायेगा. 31 जनवरी को शुरू होनेवाले अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के 42वें संस्करण में फ्रांस की संस्कृति मंत्री फ्रैंकोइज निसेन उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगी. कोलकाता में फ्रांस के महावाणिज्य दूत डेमियन सैद ने कहा, फ्रांस एक साथी देश, दोस्त देश या थीम देश होगा, इसे चाहे आप जैसे बयां करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement