कोलकाता: कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने प्रत्येक महीने 100 ट्रकों को बांग्लादेश भेजने के लिए टाटा मोटर्स के साथ एक करार किया है. प्रत्येक महीने में चार बार यह कंसाइनमेंट भेजा जायेगा. इससे केओपीटी के राजस्व में 12-13 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 16 फीसदी की बढ़त की है.
ये बातें मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित आउटलुक फॉर कोलकाता पोर्ट विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कही. उन्होंने कहा कि हाल में ही टाटा मोटर्स के 240 ट्रकों को बांग्लादेश के मोंगला पोर्ट के लिए भेजा गया है.
पोर्ट ट्रस्ट की आेर से जल परिवहन को अग्रगति देने के लिए इलाहाबाद व बनारस के लिए भी जलमार्ग की योजना पर काम जारी है. इसके अलावा जल्द ही ताजपुर पोर्ट को भी अंतिम रूप दिया जायेगा. इस अवसर पर एमसीसी के अध्यक्ष हेमंत बांगुर ने 1870 में स्थापित इस पोर्ट को देश का सबसे पुराना पोर्ट बताया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना के बारे में भी बताया.