कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के शिबाटी इलाके में डेंगू से 10 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. उसका नाम अंबिया खातून बताया गया है. गुरुवार से अंबिया की तबीयत खराब थी. परिजनों ने उसे शिबाटी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया.
उसकी हालत और खराब होने पर डॉक्टरों ने बशीरहाट जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दो दिन बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने आरजीकर अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार रात में आरजीकर अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी.