उल्लेखनीय है कि रविवार को श्रावणी अपनी दो बेटियों के साथ स्टेडियम के एक नंबर गेट से भीतर घुसने लगीं, तभी गेट पर तैनात पुलिस ने उनसे टिकट दिखाने को कहा. श्रावणी टिकट की बजाय मैसेज दिखाकर भीतर जाने लगीं. उन्होंने कहा कि हमने टिकट ऑनलाइन बुक करवाया है. तभी पुलिस ने कहा कि सिर्फ मैसेज दिखाकर स्टेडियम के भीतर नहीं जा सकतीं, वैध टिकट दिखाना होगा.
श्रावणी के पास टिकट नहीं थे फिर भी वह अंदर जाने की लगातार कोशिश करती रहीं. इसी बीच तीनों महिलाओं ने पुलिस के साथ बहस की और धक्का देकर अंदर जाने लगीं. तभी विधाननगर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर विधाननगर पुलिस ने कहा कि श्रावणी अपनी दो बेटियों सुदिप्ता व अंतरा को लेकर सोनारपुर से मैच देखने आयी थीं, लेकिन बिना टिकट के उन्होंने न केवल स्टेडियम में घुसने की कोशिश की बल्कि पुलिस के काम में बाधा भी डाली. उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है.