Advertisement
मुकुल राय का अस्तित्व भी नहीं रहेगा : राजीव
हावड़ा: तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय पर कटाक्ष करते हुए सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि लोकसभा आैर विधानसभा तो दूर की बात है, वह हरिसभा भी नहीं जीत पायेंगे. श्री बनर्जी सोमवार को उलबेड़िया के कुलगछिया में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि जिनका (मुकुल […]
हावड़ा: तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुए मुकुल राय पर कटाक्ष करते हुए सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि लोकसभा आैर विधानसभा तो दूर की बात है, वह हरिसभा भी नहीं जीत पायेंगे. श्री बनर्जी सोमवार को उलबेड़िया के कुलगछिया में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि जिनका (मुकुल का) कोई अस्तित्व नहीं है, उसे लेकर भाजपा राज्य में सरकार बनाने का सपना देख रही है. भाजपा का नाम बदल कर भारतीय जंजाल पार्टी रख देना चाहिए.
मुकुल राय के बयान का उल्लेख करते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि श्री राय ने उस दिन बालू एवं कोयला माफिया के रुपये खाने का आरोप तृणमूल नेताओं पर लगाये थे. उन्हें शायद याद नहीं है कि तब वह भी तृणमूल में थे. आखिर इतनों दिनों तक उनके चुप रहने की क्या वजह है. उन्होंने कहा कि अगर कोई खुद को ममता बनर्जी से बड़ा नेता समझता है, तो कुछ दिनों बाद उसका अस्तित्व भी नहीं बचेगा. ममता बनर्जी से विरोधी दलों में भय है. वाम मोर्चा लाख कोशिश करके भी ममता बनर्जी को नहीं रोक सका. क्योंकि राज्य की जनता तृणमूल सुप्रीमो के साथ थी.
मंत्री अरूप राय ने कहा कि समुद्र से एक लोटा पानी निकाल लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उसी तरह तृणमूल से किसी के चले जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि शनिवार को इसी स्थान पर भाजपा ने सभा की थी, जिसमें मुकुल राय भी थे. इसके प्रतिवाद में ही सोमवार को तृणमूल ने सभा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement