27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पार्क जहां चलायी जा रही है लाइब्रेरी

कोलकाता : कोलकाता. महानगर में एक ऐसा भी पार्क है, जहां खुले में लाइब्रेरी चलायी जा रही है. पार्क में चलायी जाने वाली इस लाइब्रेरी में बांग्ला, अंग्रेजी व हिन्दी भाषा की किताबें रखी गयी हैं. कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद तथा बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की किताबें इस लाइब्रेरी में रखी गयी हैं. यह पार्क महानगर […]

कोलकाता : कोलकाता. महानगर में एक ऐसा भी पार्क है, जहां खुले में लाइब्रेरी चलायी जा रही है. पार्क में चलायी जाने वाली इस लाइब्रेरी में बांग्ला, अंग्रेजी व हिन्दी भाषा की किताबें रखी गयी हैं. कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद तथा बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की किताबें इस लाइब्रेरी में रखी गयी हैं. यह पार्क महानगर के दूसरे पार्क से बिल्कुल अलग है. यहां तरह-तरह के फल व फूूल के पेड़ पौधे भी हैं.
महानगर के अाठ नंबर वार्ड के राजबल्लभपाड़ा इलाके के जेएम एवेन्यू स्थित जगत मुखर्जी पार्क में यह लाइब्रेरी है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस लाइब्रेरी को पार्क में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड सत्यरंजन दोलोई की मदद से तैयार किया गया है. पार्क के अन्य दो सिक्योरिटी गार्ड शिवदास भौमिक तथा समर कुमरा मंडल भी श्री दोलोई की इस कार्य में मदद कर रहे हैं. इस लाइब्रेरी में साउंड सिस्टम, पेयजल व बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था है. इस लाइब्रेरी में दो पंखे भी हैं.

पुस्तक प्रेमियों के लिए नि:शुल्क है लाइब्रेरी : लाइब्रेरी को बिल्कुल नि:शुल्क रखा गया है. यहां आने वाले लोग आराम से बिना खर्च किये लाइब्रेरी में पढ़ाई कर सकते हैं. सत्यरंजन दोलोई को पेड़ पौधों से काफी लगाव है. इसलिए उन्होंने इस पार्क को तरह-तरह के पेड़ पौधों से सजाया है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए पार्क आकर्षण का केंद्र बना
स्थानीय पार्षद पार्थ मित्रा की पूरी मदद मिल रही है. लाइब्रेरी के लिए लिए उन्होंने कुछ किताबें भी दी हैं. यहां किताबों को सुरक्षित रखने के लिए भविष्य में दो आलमारी तथा कुछ कुर्सी देने का आश्वासन दिया है. जल्द ही यहां‍ उम्रदराज लोगों‍ के लिए रक्तचाप मापने के लिए यंत्र की व्यवस्था की जायेगी.
-सत्यरंजन दोलोई, सिक्योरिटी गार्ड, जगत मुखर्जी पार्क.
जगत मुखर्जी पार्क के पास स्कूल है. स्कूली बच्चे उनके अभिभावक के साथ दोपहर में आ कर यहां बैठते हैं. सत्यरंजन दोलोई की मदद से लाइब्रेरी को चलाया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी यह पार्क काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्थानीय पार्षद होने के नाते मैं इस लाइब्रेरी को संचालित रखने में हर संभव मदद करने की कोशिश करता हूं. जल्द ही लाइब्रेरी में किताबों के रखने के लिए दो आलमारी भी दूंगा.
-पार्थ मित्रा, पार्षद, 8 नंबर वार्ड, कोलकाता नगर निगम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें