33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सबंग से चुनाव लड़ेंगी मानस की पत्नी गीता रानी

कोलकाता: सबंग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार चुनाव में गीता रानी भुईंया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह मानस भुईंया की पत्नी हैं. उम्मीदवार के नाम की घोषणा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चट्टोपाध्याय ने रविवार की शाम को […]

कोलकाता: सबंग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार चुनाव में गीता रानी भुईंया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह मानस भुईंया की पत्नी हैं. उम्मीदवार के नाम की घोषणा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चट्टोपाध्याय ने रविवार की शाम को की. राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस ने सबंग विधानसभा के उपचुनाव के लिए नया दांव खेला है, क्योंकि गीता रानी गृहवधू हैं और राजनीति के अखाड़े में बिल्कुल नयी हैं. हालांकि एक बार वह एआइसीसी की सदस्य बनी थीं लेकिन सदस्यता के दौरान उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. यह पहली दफा है जब वह किसी राजनीतिक लड़ाई का हिस्सा बन रही हैं.
मानस भुईंया का रहा है राज : सबंग विधानसभा क्षेत्र मेें लंबे समय तक कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस का दामन थामनेवाले नेता मानस भुईंया का राज रहा है. वर्ष 1982, 1987 और 1991 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व में विजयी मानस भुईंया रहे थे.
वर्ष 2001 में हुए उपचुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की. उसके बाद वर्ष 2006, 2011 व 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के नेतृत्व में उन्होंने जीत हासिल की. वर्ष 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में सबंग विधानसभा क्षेत्र में मानस भुईंया ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल घोष को करीब 50,167 वोटों के अंतर से हराया था. उसके बाद वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये और इस वर्ष उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सबंग विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की स्थिति बनी. इलाके मेें मानस भुईंया की पकड़ काफी मजबूत है. राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि तृणमूल कांग्रेस ने यही दांव खेल उनकी पत्नी को यहां के उम्मीदवार के रूप में चुना है.
वामो व कांग्रेस के सांठगांठ पर असर : वर्ष 2016 में हुए विधानसभा चुनाव की तरह इस बार सबंग विधानसभा के उपचुनाव में वाममोर्चा और कांग्रेस के बीच सांठगांठ नहीं हुई है, क्योंकि इस बार वामो ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
उन्होंने यहां से रीता मंडल जाना को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद में विरोधी दल की नेता भी हैं. गत विधानसभा चुनाव में वाममोर्चा ने सबंग क्षेत्र के लिए किसी भी उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया था. अब यहां से कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार है.
21 दिसंबर को मतदान
सबंग विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव के तहत 21 दिसंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 24 दिसंबर को होगी. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 306 बूथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें