23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बऊबाजार के पास कार में हुआ धमाका, एक की मौत

कोलकाता. बऊबाजार इलाके में रेड लाइट सिग्नल के कारण खड़ी एक प्राइवेट कार में जोरदार धमाका होने से इलाके के लोग आतंकित हो उठे. घटना सेंट्रल एवेन्यू व बीबी गांगुली स्ट्रीट क्रॉसिंग में रविवार दोपहर एक बजे के करीब की है. धमाका इतना जबरदस्त था कि कार की सीट के परखच्चे उड़ गये. इस घटना […]

कोलकाता. बऊबाजार इलाके में रेड लाइट सिग्नल के कारण खड़ी एक प्राइवेट कार में जोरदार धमाका होने से इलाके के लोग आतंकित हो उठे. घटना सेंट्रल एवेन्यू व बीबी गांगुली स्ट्रीट क्रॉसिंग में रविवार दोपहर एक बजे के करीब की है. धमाका इतना जबरदस्त था कि कार की सीट के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में कार में सवार भुपाल हल्दार (40) और संजय साहा (29) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर भुपाल की चिकित्सा के दौरान मौत हो गयी, जबकि संजय की हालत गंभीर होने पर उसे एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोपहर एक बजे के करीब सिग्नल पर खड़ी कार में जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बऊबाजार थाने की पुलिस वहां पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी.

प्राथमिक जांच में उन्हें पता चला कि कार धर्मतल्ला से मोहम्मद अली पार्क के पास एक पार्टी में सजावट का सामान लेकर जा रही थी. उस कार में सजावट के कुछ सामान के अलावा बैलून में गैस भरने वाला सिलिंडर भी मौजूद था.

प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि ज्यादा हिलने के कारण सिलिंडर के अंदर गैस बन गयी होगी. वह गैस जरूरत से ज्यादा सिलिंडर में भरी होने के कारण सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना के बाद बऊबाजार थाने में एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी है. पुलिस का कहना है कि कार को जब्त कर लिया गया है. एक्सपर्ट की मदद लेकर कार में धमाके के पीछे के असली कारण का पता लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें