हब में 11 एकड़ पर सबसे बड़ा प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है. यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि बैंक कोलकाता को एक वित्तीय केंद्र मानते हैं. मित्रा ने दावा किया कि राज्य मुंबई के साथ प्रतिस्पर्धा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. कुछ ही दिनों में मानवीय दक्षता के लिहाज से कोलकाता मुंबई से आगे होगा. मित्रा ने दावा किया कि बैंकिंग, बीमा, म्यूचुअल फंड जैसे विभिन्न गतिविधियों के लिए कोलकाता में वित्तीय क्लस्टर आ रही है और 100 से अधिक एकड़ जमीन में फैली हुई है, यह प्रमाण है कि बंगाल में विकास हो रहा है. जीएसटी के मसले पर मित्रा का कहना है कि जीएसटी कर को 18 फीसद निर्धारित कर दिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि तंबाकू और लक्जरी उत्पादों को छोड़ कर सभी को 18 फीसद के दायरे में लाना चाहिए जिसे आगे 12 फीसद तक किया जा सके. उन्होंने एक बार फिर कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य की आपत्ति के बावजूद जीएसटी को आनन-फानन में लागू किया जिस कारण केंद्र व राज्यों को एक साथ भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.