17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता मुकुल राय ने दिखाये दस्तावेज, कहा सीएम के संज्ञान में हुआ ‘लोगो’ का दुरुपयोग

कोलकाता: तृणमूल से भाजपा में पहुंचे मुकुल राय ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कई दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि जागो बांग्ला, विश्व बांग्ला और मां-माटी-मानुष नाम की कंपनियों के मालिक तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी हैं. इन कंपनियों के लोगो का दुरुपयोग कर धन की उगाही की गयी है. उन्होंने यह भी दावा किया […]

कोलकाता: तृणमूल से भाजपा में पहुंचे मुकुल राय ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कई दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि जागो बांग्ला, विश्व बांग्ला और मां-माटी-मानुष नाम की कंपनियों के मालिक तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी हैं. इन कंपनियों के लोगो का दुरुपयोग कर धन की उगाही की गयी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री की अनुमति से ही अभिषेक बनर्जी की कंपनियों को लाभ पहुंचाया गया है. गौरतलब है कि मुकुल ने पहले भी आरोप लगाया था कि विश्व बांग्ला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की कंपनी है. मुकुल के आरोप के बाद राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि यह सरकारी कंपनी है. इसके लोगो के इस्तेमाल का अधिकार राज्य सरकार के पास सुरक्षित है.

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के एक पूजा आयोजन में कारपोरेट पार्टनर के रूप में शामिल होने वाली चार चिटफंड कंपनियों का नाम लेते हुए मुकुल ने दावा किया कि मंत्री ने इन चिटफंड कंपनियों को लाभ पहुंचाने के एवज में बड़ी रकम की उगाही की. चार चिटफंड कंपनियों में रोजवैली, आइ-कोर, एमपीएस और प्रयाग शामिल हैं.

शनिवार को मुकुल खासे हमलावर नजर आये. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष की मौजूदगी में मुकुल ने इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अलीपुरद्वार अदालत में मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपने हलफनामे में साफ कहा कि कंपनी बनाने व लोगो का अधिकार अपने नाम कराने को लेकर उन्होंने (अभिषेक) कुछ नहीं किया है और मामले में वह कहीं शामिल नहीं हैं. यह सब आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की मुखिया के निर्देश पर हुआ है. मुकुल ने कहा कि एआइटीएमसी की मुखिया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. लिहाजा अब उनको यह जवाब देना होगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. सिर्फ इतना ही नहीं लाखों लोगों के विश्वास और भरोसे के प्रतीक तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का भी पेटेंट अभिषेक बनर्जी के नाम पर कराने का प्रयास किया गया था . लेकिन वह फिलहाल कई आपत्ति के कारण रुक गया है.

मुकुल ने कहा: सीएम को यह बताना होगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो कौन ऐसा किया है. उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? इसके साथ ही उन्होंने साफ कहा कि उनके पास और कई सुबूत हैं, जिसका वह खुलासा करेंगे. मुकुल ने साफ कहा कि जब 10 नवंबर को उन्होंने रानी रासमणि एवेन्यू की सभा में जागो बांग्ला और विश्व बांग्ला के लोगो व्यक्तिगत कंपनी का होने का आरोप लगाया था तो राज्य के गृहसचिव ने बकायदा संवाददाता सम्मेलन कर उस पर मालिकाना हक राज्य सरकार का बताया था और कहा था कि किसी ने गलत उद्देश्य से उसका उपयोग करना चाहा है. इस पर मुकुल राय ने सवाल उठाया कि अगर कोई आम आदमी इस तरह का कार्य करता है तो ममता बनर्जी की पुलिस अभी तक उस व्यक्ति को अलीपुर सेंट्रल जेल पहुंचा दी होती. ऐसे में क्या हुआ कि इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मुकुल ने कहा कि अभी भी उनके पिटारे में तृणमूल कांग्रेस के एक से एक दिग्गज नेताओं की करतूत बंद है. जिसका खुलासा वह जल्द ही करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बात को बल देते हुए कहा कि जल्द ही मैं तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक बेटे का वीडियो पेश करूंगा जिसमें उनका बेटा यह कहते हुए नजर आयेगा कि उसके पिता ने किस तरह एक व्यक्ति की हत्या की है. विधायक पुत्र के इस तरह के बयान से साफ होता है कि बंगाल की राजनीतिक स्थिति और कानून व्यवस्था की हालत क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें