23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल के आने से भाजपा में आयी बहार

हुगली, बांकुड़ा के तृणमूल कांग्रेस की मजदूर ईकाई आइएनटीटीयूसी के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल दिलीप घोष ने दिया प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को चार दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर मुकुल राय के भाजपा में आने के बाद से तृणमूल के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का भाजपा […]

हुगली, बांकुड़ा के तृणमूल कांग्रेस की मजदूर ईकाई आइएनटीटीयूसी के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

दिलीप घोष ने दिया प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को चार दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर मुकुल राय के भाजपा में आने के बाद से तृणमूल के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को भी हुगली, बांकुड़ा जैसे इलाकों से सैकड़ों की तादाद में तृणमूल कांग्रेस की मजदूर ईकाई आईएनटीटीयूसी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गये. प्रदेश मुख्यालय में मुकुल राय की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि भाजपा में इन दिनों काफी गहमागहमी का माहौल है. हर रोज मुकुल राय के समर्थक तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. इधर दिल्ली से बढ़ते दबाव को देखते हुए दिलीप घोष ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को कह दिया कि वह लोग चार दिसंबर तक पार्टी की तरफ से दिये गये सभी काम पूरा कर लें, नहीं तो वह जिम्मेदारी किसी और को देने से गुरेज नहीं करेंगे.
दूसरी तरफ दिल्ली का स्पष्ट निर्देश है कि जनवरी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता आ रहे हैं. इस अवधि में उन्होंने बंगाल भाजपा को जो टास्क दिया था, वह हर हाल में पूरा करना है. अगर उसमें कोई भी कमी रह गयी तो वह जिम्मेदारी किसी और को दे दी जायेगी. पार्टी के पदाधिकारी लगातार जिलावार मंडल स्तर पर सभा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें