17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमता की रहनेवाली शरीफा बीबी के शव को होगा पोस्टमार्टम, कब्र से निकाला विवाहिता का शव

हावड़ा: मायकेवालों की शिकायत पर एक विवाहिता के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ससुरालवालों ने पुलिस को बिना बताये उसे दफना दिया था. विवाहिता के परिजनों को भी कई घंटों बाद खबर दी गयी थी. परिजनों के पहुंचते -पहुंचते दफनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी थी. बुधवार रात […]

हावड़ा: मायकेवालों की शिकायत पर एक विवाहिता के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ससुरालवालों ने पुलिस को बिना बताये उसे दफना दिया था. विवाहिता के परिजनों को भी कई घंटों बाद खबर दी गयी थी. परिजनों के पहुंचते -पहुंचते दफनाने की प्रकिया शुरू हो चुकी थी. बुधवार रात परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी. गुरुवार सुबह मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकला गया. घटना डोमजूड़ थाना अंतर्गत केशवपुर इलाके की है. मृतका का नाम शरीफा बेगम (19) है. शिकायत दर्ज होते ही पति सहित सभी घर छोड़ कर भाग निकले हैं.
क्या है घटना
आमता के बड़गछिया की रहने वाली शरीफा की शादी आठ माह पहले रफीकुल शेख से हुई थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात शरीफा ने ससुराल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. ससुराल वालों ने मौत की खबर मायके वालों को बुधवार दोपहर को दी. खबर सुनते ही मायके वाले दो घंटे बाद डोमजूड़ पहुंचे.
मायकेवालों ने देखा कि ससुरालवाले उसके शव को लेकर कब्रिस्तान चले गये हैं. दफनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नियम के मुताबिक, दफनाने के पहले शव को नहलाया गया था. इसी दौरान स्थानीय महिलाओं ने देखा कि उसके बदन पर जख्मों के निशान हैं. मायकेवालों को बदन पर जख्म होने की खबर मिली. ससुराल वालों‍ से पूछे जाने पर किसी ने सटीक जवाब नहीं दिया. बुधवार रात पूरी घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी.
शिकायत दर्ज होते ही ससुरालपक्ष घर छोड़कर भाग निकले. शरीफा की हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही होगा लेकिन मायकेवालों का कहना है कि किसी भी स्थिति में मौत हुई हो, आखिर क्या कारण था कि पुलिस को खबर नहीं दी गयी आैर परिवारवाल‍ों को घंटों बाद सूचित किया गया. मायकेवालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है, इसलिए आनन-फानन में शव को दफना दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें