19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रधान पर 45 लाख के घोटाले का आरोप

मालदा: हरितकरण और पौधरोपण सहित विभिन्न योजनाओं के मद में करीब 45 लाख रुपये के घोटाले का आरोप कांग्रेसी पंचायत प्रधान पर लगा है. यह मामला चांचल महकमा अंतर्गत हरिश्चन्द्रपुर दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत मालियोर एक नंबर ग्राम पंचायत का है. इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने पंचायत प्रधान मोहम्मद इब्राहिम के खिलाफ संबंधित ब्लॉक […]

मालदा: हरितकरण और पौधरोपण सहित विभिन्न योजनाओं के मद में करीब 45 लाख रुपये के घोटाले का आरोप कांग्रेसी पंचायत प्रधान पर लगा है. यह मामला चांचल महकमा अंतर्गत हरिश्चन्द्रपुर दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत मालियोर एक नंबर ग्राम पंचायत का है. इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने पंचायत प्रधान मोहम्मद इब्राहिम के खिलाफ संबंधित ब्लॉक के बीडीओ के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि आरोपी पंचायत प्रधान का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है. वहीं बीडीओ कृष्णचन्द्र दास ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं.
संबंधित प्रशासन और पंचायत सूत्र के अनुसार, मनरेगा के तहत चालू वित्तीय वर्ष में मालियोर-1 ग्राम पंचायत के 14 बूथों की 35 योजनाओं के अंतर्गत पौधे लगाने के लिए करीब 45 लाख रुपये मंजूर किये गये थे. इनमें प्रत्येक योजना पर करीब एक लाख 26 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इसमें श्रमिकों की मजदूरी के मद में 10 हजार 992 रुपये, उपकरण व सामग्रियों के मद में 55 हजार 900 रुपये खर्च दिखाया गया है. हालांकि जमीनी स्तर पर इन 35 स्कीमों का कहीं कोई चिह्न नजर नहीं आता है.
स्थानीय निवासी नारायण चन्द्र दास, मोहम्मद अब्दुल करीम और महिबर रहमान ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान ने 45 लाख रुपये का घोटाला किया है. विभिन्न व्यक्तियों के नाम से फर्जी खाता खोलकर श्रमिकों के रुपये भी हड़प लिये हैं. पंचायत इलाके के सामुधा मोड़ से लेकर तियोरपाड़ा, मथुरापुर, हसन मोड़, काटामोड़, फुलकी मोड़ समेत तेलजन्ना ब्रिज तक के 14 बूथ इलाकों में पौधे लगाने की बात थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. आरोपों से घिरे पंचायत प्रधान मोहम्मद इब्राहिम ने अपनी सफाई में बताया कि उनके खिलाफ साजिशन बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हैं. सभी 14 बूथ इलाकों में पौधे रोप कर इलाके को घेरा गया था. श्रमिकों को इस काम के लिए भुगतान भी किया गया है. लेकिन कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से इन पौधों को नष्ट कर दिया है. चहारदीवारी को तोड़ा गया है. इस तरह से मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है. वहीं हरिश्चन्द्रपुर दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ कृष्णचन्द्र दास ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें