Advertisement
गोजमुमो के कई बड़े नेता तृणमूल में शामिल
जयगांव : गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) की केंद्रीय व डुआर्स कमेटी की कई नेता गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. जयगांव के भूटान गेट के सामने तृणमूल कांग्रेस की एक जनसभा में मोरचा के केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक लामा, मोरचा डुआर्स कमेटी के सचिव संजीव छेत्री, युवा मोरचा के केंद्रीय सदस्य नीरज […]
जयगांव : गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) की केंद्रीय व डुआर्स कमेटी की कई नेता गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. जयगांव के भूटान गेट के सामने तृणमूल कांग्रेस की एक जनसभा में मोरचा के केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक लामा, मोरचा डुआर्स कमेटी के सचिव संजीव छेत्री, युवा मोरचा के केंद्रीय सदस्य नीरज राई, राजू थापा सहित कई डुआर्स के मोरचा नेताओं ने गुरुवार को तृणमूल का दामन थाम लिया.
इस जनसभा में ममता सरकार के मंत्री जेम्स कुजूर व अरूप विश्वास, अलीपुरद्वार के विधायक सौरभ चक्रवर्ती, अलीपुरद्वार जिला परिषद की सभाधिपति मोहन शर्मा प्रमुख उपस्थित थे. तृणमूल में शामिल होनेवाले संजीव छेत्री ने बताया कि हमारा मानना है कि डुआर्स का विकास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा ही संभव है इसलिए हमलोगों ने तृणमूल का दामन थामा.
युवा मोरचा केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू थापा ने बताया कि 1986 में भी गोरखालैंड आंदोलन हुआ था. उस समय भी डुआर्स ने साथ दिया, लेकिन हिल काउंसिल बनी केवल पहाड़ के लिए. जीटीए भी बना तो केवल पहाड़ के लिए. हर बार डुआर्स वंचित रहा. इसलिए डुआर्स के विकास के लिए अलग बोर्ड की मांग पर तृणमूल में शामिल हुए. जयगांव एक नंबर ग्राम पंचायत प्रधान मंजू दर्जी भी तृणमूल में शामिल हो गयीं. इससे कालचीनी में कोई भी ग्राम पंचायत विरोधी के हाथों में नहीं रह गयी है. कालचीनी ब्लाक की 11 ग्राम पंचायत में केवल जयगांव-1 ग्राम पंचायत मोरचा के कब्जे में थी, बाकी दस तृणमूल के कब्जे में थी. गुरुवार को एक बाकी पंचायत भी तृणमूल के कब्जे में चली गयी.
मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि पहाड़ में जितने बोर्ड है वहां डुआर्स से प्रतिनिधि रखा जाए, इस पर विचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement