किशोरी को काफी दर्द था. परिजनों की ओर से प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों से बार-बार सर्जरी का अनुरोध किया गया. इस पर अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बाध्य होकर सर्जरी का फैसला लिया. ओटी खाली नहीं होने पर कुर्सी पर लिटा कर सफल सर्जरी की गयी. सर्जरी सफल हुई लेकिन इसके तरीके को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए है. अप्रिय घटना घट सकती थी. अस्पताल के निदेशक प्रो डॉ अजय कुमार राय ने कहा कि विभागाध्यक्ष से घटना के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद अागे की कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
ओटी में बेड नहीं मिला तो कुर्सी पर ही कर दिया ऑपरेशन
कोलकाता: ओटी में सीट नहीं तो एक मरीज का कुर्सी पर लिटाकर हुई आंखों के नीचे हड्डी की सर्जरी. यह आलम कहीं और का नहीं, बल्कि राज्य के एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसकेएम का है. आरोप है कि एक किशोरी की आंख के नीचे हड्डी की सर्जरी कुर्सी पर लिटा कर की गयी. क्या […]
कोलकाता: ओटी में सीट नहीं तो एक मरीज का कुर्सी पर लिटाकर हुई आंखों के नीचे हड्डी की सर्जरी. यह आलम कहीं और का नहीं, बल्कि राज्य के एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसकेएम का है. आरोप है कि एक किशोरी की आंख के नीचे हड्डी की सर्जरी कुर्सी पर लिटा कर की गयी.
क्या है मामला: बांकुड़ा की रहनेवाली 14 वर्षीय एक किशोरी को कुछ युवकों ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. किशोरी के आंख सिर व दांतों में गंभीर चोटें आयी थी. पहले उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इसके बाद 10 नवंबर को एसएसकेएम (पीजी)अस्पताल में रेफर किया गया. पीजी में इलाजरत किशोरी के आखों के नीचे हड्डी की सर्जरी करने का फैसला लिया गया. बुधवार को मरीज को नेत्र विभाग से प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर किया गया. ओटी पहले से अन्य मरीजों की सर्जरी के लिए आरक्षित था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement