हुगली : डनलप इंग्लिश मीडियम स्कूल को खुलवाने के लिए गाजिर्यन फोरम के प्रतिनिधियों ने बुधवार को जिलाधिकारी मनमित नंदा और एसडीओ सुदीप सरकार से मुलाकात की. इस दौरान गाजिर्यन फोरम ने डनलप इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ फीस वृद्धि की भी शिकायत की.
गाजिर्यन फोरम के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि स्कूल प्रबंधन कमेटी और गाजिर्यन फोरम के लोगों के साथ गुरुवार को बैठक कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने बैठक के संबंध में एक नोटिस स्कूल की प्रधानाध्यापिका चंदना चक्रवर्ती को भेजा है. स्कूल के अचानक बंद हो जाने से 12 सौ से ज्यादा छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. गाजिर्यन फोरम के सलाहकार रामानंद यादव ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने बगैर किसी पूर्व सूचना के मंगलवर को स्कूल बंद करने का नोटिस लगा दिया.
कुछ दिनों पहले स्कूल ने फीस में भारी वृद्धि की है. फीस वृद्धि का फैसला पूरी तरह अवैध है, क्योंकि इस संबंध में किसी भी अभिभावक से सलाह नहीं ली गयी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि जल्द आइसीएसइ की मान्यता मिल जायेगी, लेकिन अभी तक इसकी मान्यता नहीं मिली है. गार्जियन फोरम फीस बढ़ाने के खिलाफ नहीं है, लेकिन प्रबंधन कमेटी के वादे के अनुसार स्कूल को मान्यता मिलनी चाहिए. स्कूल में छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. इसके बावजूद फीस बढ़ा दी गयी है.
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल में ज्यादातर डनलप कारखाने में काम करनेवालों के बच्चे ही पढ़ते हैं. कारखाना बंद हो जाने के बाद वे पहले से ही परेशान थे, ऊपर से स्कूल द्वारा फीस वृद्धि किये जाने से लोग और परेशानी में पड़ गये हैं.
दूसरी तरफ, स्कूल प्रबंधन कमेटी की तरफ से कहा गया है कि 17 अप्रैल को कुछ अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था, जिससे स्कूल की प्रधानाध्यापिका दो बार बेहोश हो गयीं. इस अराजक स्थिति को देखते हुए स्कूल को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया गया. शुल्क वृद्धि पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि यदि अभिभावकों को लगता है कि शुल्क वृद्धि ज्यादा है, तो उसके लिए स्कूल प्रबंधन से व्यक्तिगत रूप से बात करें.
गौरतलब है कि 1966 में जिले के चुंचूड़ा थाना अंतर्गत शाहगंज इलाके में डनलप इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्थापना हुई थी. डनलप इंग्लिश मीडियम स्कूल इलाके का एक प्रतिष्ठित स्कूल माना जाता है.