कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भाई व पूर्व क्रिकेटर स्नेहाशीष गांगुली डेंगू से पीड़ित होकर बुधवार को महानगर के एक निजी अस्पताल में भरती हुए हैं. चिकित्सक स्वपन सरकार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें जब हॉस्पिटल लाया गया था, उस समय उनका प्लेटलेट्स एक लाख 60 हजार था. लेकिन शुरुआती इलाज के बाद प्लेटलेट्स में बढ़ोतरी होने लगी. शाम तक प्लेटलेट्स एक लाख 68 हजार तक हो गया है.
लिहाजा लगातार उनकी शारीरिक स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्हें बुधवार को अस्पताल में लाने के बाद गंभीर स्थिति होने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में स्थिति में सुधार होने की जानकारी आने के बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली है.