कोलकाता. घर में चोरी करने में बाधा देनेवाले बंदर की कत्ल के आरोप में काशीपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद नशीम (22) है. वह खगेंद्र चटर्जी रोड का रहनेवाला है. इस घटना की शिकायत विक्की यादव ने काशीपुर थाने में दर्ज करायी थी, जिसके […]
कोलकाता. घर में चोरी करने में बाधा देनेवाले बंदर की कत्ल के आरोप में काशीपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद नशीम (22) है. वह खगेंद्र चटर्जी रोड का रहनेवाला है. इस घटना की शिकायत विक्की यादव ने काशीपुर थाने में दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि काशीपुर इलाके में विक्की यादव घर में कबूतर, बंदर समेत कुछ पशुओं को पालते हैं.
उन्होंने काशीपुर थाने में बुधवार को एक शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह छत पर गये तो देखा उनका पालतू बंदर मृत पड़ा है. उसका दो सामने वाला पांव शरीर से अलग है.
आसपास मौजूद अन्य पशु पंक्षी भी काफी डरे हुए हैं और अत्यधिक शोर मचा रहे हैं. पुलिस ने जांच शुरू की तो गुप्त जानकारी के आधार पर मोहम्मद नशीम को गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में नशीम ने बताया है कि वह कबूतरों को चुराने छत पर स्थित कमरे में गया था. उसी समय उसके शरीर के उपर बंदर कूद गया. डर के कारण खुद के बचाव के कारण सामने रखे एक सामान से उसने बंदर को मारा, उसे नहीं पता था कि इसमें उसकी मौत हो जायेगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.