सीने में दर्द की शिकायत करने पर प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया
Advertisement
मरीज की मौत पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा
सीने में दर्द की शिकायत करने पर प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया कोलकाता : कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने रविवार सुबह अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, गत शनिवार की रात सीने में दर्द की शिकायत को लेकर गिरीश पार्क […]
कोलकाता : कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत पर उसके परिजनों ने रविवार सुबह अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, गत शनिवार की रात सीने में दर्द की शिकायत को लेकर गिरीश पार्क निवासी संदीप पाल चौधरी (52) को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद मरीज को उसके घर भेज दिया. अस्वस्थता के कारण गत सोमवार को संदीप पाल चौधरी को उसी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में लाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों में अस्पाताल में भर्ती कराने को कहा. उक्त विभाग में सीट खाली नहीं होने पर मरीज को मेडिसीन विभाग में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद उसकी सही चिकित्सका नहीं की जा रही है.
आरोप है कि उसे कई दिनों बिना इलाज के रखा गया, जिसके कारण रविवार को उसकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि काडियोलॉजी विभाग में सीट होने के बाद भी मरीज वहां भर्ती न लेकर उसे मेडिसीन विभाग में भर्ती रखा गया था. इलाज के अभाव में उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. घटना की सूचना पाकर बऊबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया. परिजनों ने इस मामले में बऊबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement