23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का डंक: मां व गर्भस्थ शिशु को लील गया डेंगू

कोलकाता: सुन रहे हो अमित! आप तैयार रहियेगा मुझे डबल गिफ्ट देने के लिए. आठ दिसंबर को अपनी नन्हीं परी आयेगी, तो नौ दिसंबर को हम मनायेंगे शादी की पहली सालगिरह. गर्भवती जसमीता का गिफ्ट यहीं रह गया. डेंगू ने उसके परिवार को खुशियां छीन ली. डेंगू की वजह से शुक्रवार देर रात उसकी मौत […]

कोलकाता: सुन रहे हो अमित! आप तैयार रहियेगा मुझे डबल गिफ्ट देने के लिए. आठ दिसंबर को अपनी नन्हीं परी आयेगी, तो नौ दिसंबर को हम मनायेंगे शादी की पहली सालगिरह. गर्भवती जसमीता का गिफ्ट यहीं रह गया. डेंगू ने उसके परिवार को खुशियां छीन ली. डेंगू की वजह से शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गयी. गर्भ में पहले रहे जसमीता के बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी. तमाम आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बावजूद शिशु को नहीं बचाया जा सका. क्या हैजा, प्लेग व चिकनगुनिया के बाद अब डेंगू महामारी बन कर कहर बरपा रहा है.
क्या है मामला: जसमीता हलदार (27) महानगर के उल्टाडांगा के 39/2के, मुरारीपुकुर रोड की रहनेवाली थी. उसकी मौत शुक्रवार की रात 12.10 बजे मुकुंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में हुई. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट पर सेप्टिक शॉक, मल्टी ऑर्गन फेलियोर सह डेंगू हेमरिजिंग फीवर को मौत का कारण बताया गया है. यानी साफ शब्दों में कहें, तो विवाहिता डेंगू की चपेट में थी. गौरतलब है कि जसमीता गर्भवती थी. चिकित्सकों ने आठ दिसंबर को नवजात के पैदा होने की संभावना जतायी थी. इससे पहले, ही वह डेंगू की चपेट में आ गयी. 26 अक्तूबर को जसमीता को दक्षिण कोलकाता के रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में दाखिल कराया गया. सेहत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसे 29 अक्तूबर को मुकुंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया. पति अमित कुमार साहा ने बताया कि जसमीता डेंगू की चपेट में थी, इसलिए गर्भ में पल रहे संतान की भी 31 अक्तूबर को मुकुंदपुर स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गयी.
कोमा में थी जसमीता : 31 अक्तूबर के बाद से ही जसमीता उक्त अस्पताल में कोमा में थी. उसकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी. करीब 20 से 21 दिन कोमा में रहने के बाद शुक्रवार रात उसकी मौत हुई. घटना के बाद से उसका परिवार शोक में डूबा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें