कोलकाता: डेंगू और अज्ञात बुखार से चार और लोगों की मौत हो गयी है. कोलकाता, उत्तर 24 परगना, उत्तरपाड़ा और हल्दिया में एक-एक शख्स की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके के मुरारी पुकुर रोड निवासी जसमीता हलदार (27) की शुक्रवार की रात 12.10 बजे मुकुंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में डेंगू से मौत हो गयी.
26 अक्तूबर को महिला को दक्षिण कोलकाता के राम कृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में दाखिल कराया गया. सेहत में सुधार न होने पर परिजनों ने जसमीता को 29 अक्तूबर को मुकुंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया. पति अमित कुमार साह ने बताया कि जसमीता गर्भवती थी. उसके डेंगू के चपेट में आने के कारण गर्भ में पल रहे पुत्र संतान की मौत 31 अक्तूबर को हो गयी.
अस्पताल की ओर से जारी किये गये डेथ सर्टिफिकेट पर सेप्टिक शॉक, मल्टी ऑर्गन फेलियोर सह डेंगू हेमरिजिंग फिवर को मौत का कारण बताया गया है. यानी साफ शब्दों में कहें ,तो विवाहिता डेंगू की चपेट में थी. गौरतलब है कि जसमीता गर्भवती थी. चिकित्सकों ने आठ दिसंबर को नवजात के पैदा होने की संभावना जतायी थी. इससे पहले ही महिला डेंगू के चपेट में आ गयी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
इसी तरह उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के रवींद्र पल्ली इलाके में डेंगू से पीड़ित एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गयी़ मृतक का नाम भास्कर घोष (33) है़ वह गत रविवार से डेंगू से पीड़ित थाे जानकारी के अनुसार, डेंगू की आशंका होने पर परिजनों ने भास्कर का रक्त परीक्षण करवाया़ रिपोर्ट में प्लेटलेट्स काफी कम आने पर उन्हें सोमवार को बलराम स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया गया़ लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ़ उसके बाद उन्हें कमरट्टही के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उनकी मौत हो गयी़ चिकित्सक ने डेथ सर्टिफिकेट में डेंगू से मौत का उल्लेख किया है़ जानकारी के अनुसार, भाष्कर घोष की पत्नी भी डेंगू से पीड़ित हैं.
भास्कर सूर्यसेन स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य थे, वह कई बार कालीघाट और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेल चुके थे. पूर्व फुटबॉलर की मौत के बाद इलाके में शोक और बीमारी से खौफ का माहौल है़ गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी रवींद्र पल्ली इलाके में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
हल्दिया से मिली खबर के अनुसार, अनजाने बुखार से पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड के सालगाछिया में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम देवकांत मत्र (37) है. वह गत रविवार से बीमार थे. सोमवार को उन्हें तमलुक के एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था. वहां चिकित्सा के बाद उन्हें शुक्रवार को छोड़ दिया गया. घर आने के बाद शाम को वह फिर बीमार हो गये. उन्हें फिर नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. शनिवार रात को उनकी मौत हो गयी. सुबह उनके शव को घर लाया गया. घरवालों का आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से देवकांत की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि इलाके के ड्रेन की सफाई न होने की वजह से मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. इसकी वजह से इलाके में कई लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं. तमलुक नगरपालिका ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. जिससे बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है.
हुगली के उत्तरपाड़ा स्थित महामाया अस्पताल में मीरा सोनकर (40) नामक एक महिला की मौत हो गयी. वह उत्तरपाड़ा कोतरंग नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड के उत्तरपाड़ा बाजार लेन इलाके की रहनेवाली थी. पिछले दो दिनों से तेज बुखार से पीड़ित होने पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. उसके परिजनों के अनुसार एक प्राइवेट क्लीनिक से महिला का रक्त परीक्षण किया गया था. उस रिपोर्ट में स्पष्ट डेंगू की बात लिखी हुई है, लेकिन पालिका संचालित महामाया अस्पताल के डॉक्टर ने मृत्यु के प्रमाण पत्र में डेंगू से हुई मौत नहीं लिखी. डॉक्टरों ने मौत की वजह हृदयगति का बंद हो जाना बताया है. परिजन इसे डेंगू से हुई मौत बता रहे हैं. परिजनों का दावा है कि रक्त परीक्षण में डेंगू की पुष्टि होने के बावजूद डॉक्टर मौत का कारण कुछ अन्य बता रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरपाड़ा नगरपालिका के कई वार्ड में अज्ञात बुखार तेजी से फैला है.