डेंगू को लेकर कांग्रेस गंभीर
Advertisement
डेंगू : फिर अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है कांग्रेस
डेंगू को लेकर कांग्रेस गंभीर कोलकाता : कांग्रेस विधायक दल ने संकेत दिया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. हालांकि इस बाबत कोई भी निर्णय 20 नवंबर को पार्टी विधायक दल की बैठक में लिया जायेगा. गुरुवार को विधानसभा के अध्यक्ष […]
कोलकाता : कांग्रेस विधायक दल ने संकेत दिया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. हालांकि इस बाबत कोई भी निर्णय 20 नवंबर को पार्टी विधायक दल की बैठक में लिया जायेगा. गुरुवार को विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया.
विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि वे नियम 185 के तहत विधानसभा में डेंगू पर चर्चा के लिए भी प्रस्ताव देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार विधानसभा के नियम व परंपरा का पालन नहीं कर रही है. विपक्षी दल के सदस्यों की अवहेलना की जाती है. उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. लगातार विधायकों की सीटें बदल दी जा रही हैं तथा उनके वक्तव्य के समय में काट छांट की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है.
राज्य सरकार डेंगू के मुकाबले में पूरी तरह से असफल रही है. मुकुल राय ने मुख्यमंत्री के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी से संबंधित विश्व बांग्ला लोगो को लेकर आरोप लगाया है. सरकार में पारदर्शिता का अभाव है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवेश आमंत्रित करने के लिए लंदन दौरे पर गयी हैं, लेकिन जब विधानसभा में विधेयक विदेशी दौरे के खर्च की जानकारी मांगते हैं, तो यह जानकारी नहीं दी जाती है. यह वास्तव में अांख में धूल झोंकना है. उन्होंने वीरभूम में माकपा नेता व पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य के साथ पुलिस के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जब तक विरोधी दल के विधायकों की अवहेलना की जाती रहेगी, वे लोग विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement