कोलकाता : खुद को एक सरकारी बैंक का अधिकारी बताकर एक महिला ग्राहक से पांच हजार रुपये लेकर एक बदमाश फरार हो गया. घटना हरिदेवपुर इलाके के बरिशा पूर्वपाड़ा की है. पीड़ित महिला ग्राहक का नाम अंजलि मन्ना है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने बैंक से रुपये निकाल कर कुछ आगे बढ़ी थीं. अचानक एक व्यक्ति उनके पास आया और खुद को शाखेरबाजार में स्थित एक सरकारी बैंक का अधिकारी बताया.
उसने बताया कि उनके अकाउंट में आधार लिंक नहीं है, इसके कारण वह बैंक से निकाले गये पांच हजार रुपये उनके हवाले कर दे और बैंक में आधार कार्ड ले जाकर दोबारा अकाउंट में आधार लिंक कराने के बाद इस रुपये को वहां के काउंटक से कलेक्ट कर ले. यह कहकर महिला से उसने पांच हजार रुपये ले लिये और वहां से फरार हो गया. बाद में बैंक जाने पर उन्हें पता चला कि वह व्यक्ति फर्जी बैंक अधिकारी बनकर उसके रुपये ले उड़ा है. इसके बाद उसने इसकी शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक बदमाश का पता नहीं चल सका है.